आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में भारतीय धरोहर संस्थान नोएडा में आयोजित गोष्ठी

० योगेश भट्ट ० 

नोएडा -आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में भारतीय धरोहर संस्थान सेक्टर -34 नोएडा में आयोजित गोष्ठी । जिसका बिषय था : भारत के स्वतंत्रा संग्राम आंदोलन में मध्य हिमालय की भूमिका" में मुख्य वक्ता थे: वरिष्ठ पत्रकार व कई पुस्तकों के लेखक डॉ. हरीश लखेड़ा , हिंदी अकादमी दिल्ली सरकार के पूर्व सचिव व लेखक उपन्यासकार डॉ. हरीसुमन बिष्ट , सामाजिक जन-सरोकारों को समर्पित राजेश्वर पैन्यूली , पवन कुमार मैठाणी ,  प्रवीण शर्मा  , पत्रकार जगमोहन सिंह रावत 'जिज्ञासु', पत्रकार हरीश असवाल व उपन्यासकार  अर्जुन सिंह रावत । 

कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ समाजसेवी  विनोद कपटियाल ने की। गोष्ठी का संयोजन व कुशल संचालन वरिष्ठ पत्रकार व लेखक प्रदीप वेदवाल ने किया। गोष्ठी बहुत ही सुरूचिपूर्ण रही। सभी वक्ताओं ने भारतीय स्वतंत्रता संग्राम आंदोलन में मध्य हिमालय खासकर उत्तराखंड के स्वतंत्रा सेनानियों के बिषय पर रोचकपूर्ण सागर्भित विचार रखे। विचार गोष्ठी में प्रबुद्धजनों के साथ-साथ भारी संख्या में लेखकों व पत्रकारों ने भाग लिया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पिंक सिटी प्रेस क्लब में हुआ सद्भावना और भाईचारा सम्मेलन

गणतंत्र दिवस परेड में दिखेगी उत्तराखंड के साहसिक खेलों की झलक

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

वाणी का डिक्टेटर – कबीर

वामपंथी,अम्बेडकरवादी एव जनवादी संगठनों के साझा मंच ने किया प्रदर्शन