प्लेटिनम इवारा ने बड़ी नज़ाकत के साथ तैयार किए गए नवीनतम क्यूरेटेड कलेक्शन

० संवाददाता द्वारा ० 

कोलकाता : प्लेटिनम इवारा की उत्कृष्ट प्लेटिनम जूलरी के दम पर अपने स्टाइल गेम को एक पायदान ऊपर उठाइए। 95% शुद्ध प्लेटिनम से तैयार किए गए इस कलेक्शन में बहुमुखी डिजाइन शामिल हैं, जिनकी रेंज मनमोहक हारों और कलाई के आकर्षक आभूषणों से लेकर बारीकी से तैयार किए गए झुमकों और खूबसूरत अंगूठियों तक फैली हुई है। नाजुक होने के बावजूद बेमिसाल हीरों से बनी ये चिकनी आकृतियां अनूठी कहानी सुनाने के लिए सामने आई हैं, जो उन्हें पहनने वाली महिलाओं के निजी किस्सों जैसी ही होती है। तरलता के कौशल से तैयार की गई यह जूलरी इवारा महिला की अदम्य भावना का प्रतीक है, जो नारीत्व की अपनी व्याख्या पर गर्व करने के साथ ही दैदीप्यमान, उन्मुक्त और निडर बनी रहती है।

कलेक्शन में अनोखे डिजाइन नैरेटिव की झलक दिखलाने वाले ऐसे स्वप्निल पैटर्न, मोबियस लूप और कटावदार खांचे मौजूद हैं जो इवारा महिला की जन्मजात शैली का पूरक बनते हैं। खंडित आकारों, तरल आयामों और स्थानिक तत्वों के साथ-साथ छितरे हुए, किरचों भरे, फैलाव वाले पैटर्न इवारा महिला की बेमिसाल शख्सियत के कई पहलुओं को उजागर करने के लिए मिलकर काम करते हैं और उनके स्टाइल स्टेटमेंट के साथ सहज रूप से घुल-मिल जाते हैं। कलेक्शन का हर आभूषण बेहद चपल है तथा बोर्डरूम से लेकर ब्रंच जैसे कई तरह के अवसरों पर सहजतापूर्वक फबता है। इवारा की हर डिजाइन उतनी ही आसानी से किसी शानदार काले गाउन की शोभा बढ़ाती है, जितनी कि वह सॉफ्ट ब्रीज़ी शिफॉन साड़ी पर जंचती है। हर अवसर के लिए परफेक्ट स्टाइल पार्टनर- इवारा।

प्लेटिनम वंडरफुली यू नेकलेस 95% शुद्ध प्लैटिनम में तैयार किए गए इस सम्मोहक हार में रोज गोल्ड के अकल्पनीय पहलुओं वाली प्लैटिनम पेलेट्स की तीन प्रवाहपूर्ण लाइनें मौजूद हैं। इससे एक सुरुचिपूर्ण कॉकटेल के अंदर उस छोटी काली पोशाक की स्टाइल का अनुपात बढ़ जाता है और पारंपरिक ढंग से साड़ी पहनने की मुलायम, तरल और मुक्त प्रवाह वाली संरचना सहजता के साथ जीवंत हो उठती है। शालीन, आला दर्जे का यह दैदीप्यमान आभूषण आपकी गर्दन के चारों ओर खूबसूरती से जम जाता है और आप एक रॉकिंग पार्टी से निकलकर किसी ज्यादा औपचारिक व संस्कारी आयोजन में शामिल होने के लिए खिसक सकती हैं।

प्लेटिनम तारामंडल आपकी गर्दन से लिपटा यह तारामंडल आपके भीतर मौजूद संसार में इजाफा करता है और आपको अंदर से बाहर की चमक प्रदान करता है, चाहे वह बोर्डरूम हो या किसी दोस्त की यादगार बर्थडे पार्टी! आधुनिक डिजाइन नैरेटिव के साथ बारीकी से जमाए गए हीरों से जड़ा यह अनोखा नेकपीस उस रोमांचक तारीख की रात और रेड कार्पेट के उन खास पलों के लिए बिल्कुल उपयुक्त है। जो भी हो, इवारा के नवीनतम कलेक्शन की यह भव्य प्लैटिनम डिजाइन हर अवसर पर सुनिश्चित करेगी कि आप हमेशा अपने सर्वश्रेष्ठ रूप में दिखें!

प्लेटिनम फाइन सिमिट्री डैंगलर्स झुमके की इस उत्कृष्ट जोड़ी में त्रिभुजाकार रूपांकनों की खासियत मौजूद है जो एक प्लैटिनम पेलेट के सहारे पतली इंटरलिंक्ड चेन को बेरोकटोक झुलाती है। इस डिजाइन की अवांगार्द स्टायल लोगों को मुड़-मुड़ कर देखने के लिए बाध्य कर देती है। एक प्रवाहमय पेस्टल ब्रंच ड्रेस के साथ पहनने पर यह अद्वितीय डिजाइन आपके लुक की नरम, नाजुक अनुभूति बढ़ाती है। यह अगले स्तर पर पहुंचा कर आपके पावर ड्रेसिंग गेम को सही मात्रा में बढ़त भी दे सकती है।

प्लेटिनम स्टारफॉल रात के आसमान से टूट कर गिरने वाले सितारों की आश्चर्यजनक बौछार की तरह यह आभूषण आपको हर बार यह याद दिलाने के लिए डिजाइन किया गया है कि आप अपनी ही तरह की महिला होने के नाते अपनी गहरी छाप छोड़ती हैं। रोज गोल्ड के महज एक झटके वाली यह कोणीय डिजाइन एकरसता को तोड़कर और आपके रोजमर्रा के वार्डरोब में लालित्य और जादू जगा कर आपको आश्चर्यचकित कर देती है। यह शानदार पीस बोर्डरूम के ग्लैमर से लेकर डिनर डेट की शिष्टता में आसानी से ढल जाता है।

प्लेटिनम आल अबॉउट यू ब्रेसलेट दुर्लभ प्लैटिनम (एक धातु जिसका कुदरती सफेद रंग कायम रहता है) में तैयार किया गया यह साधारण किंतु ठाठदार ब्रेसलेट इंटरवूवन चेन के साथ डिजाइन किया गया है और इसे एक गोलाकार आकृति में पिरोया गया है। इसकी रोज गोल्ड वाली परिधि इसकी प्लेटिनम सतह की ओर ध्यान खींचती है और इस साधारण नजर आने वाले सुरुचिपूर्ण ब्रेसलेट के डिजाइन नैरेटिव को तुरंत ऊंचा करती है। यह ब्रेसलेट आपकी चुनी हुई पोशाक के साथ ठीक यही काम करता है। इसे चाहे किसी औपचारिक गाउन के साथ पहना जाए या स्मार्ट कैजुअल जंपसूट के साथ, अपनी तरह की यह अनूठी डिजाइन रुतबे का अतिरिक्त झटका देती है, जिससे ऐसा खास व प्यारी स्टायल वाला नैरेटिव पैदा होता है जो किसी को भी आश्चर्यचकित कर सकता है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पिंक सिटी प्रेस क्लब में हुआ सद्भावना और भाईचारा सम्मेलन

गणतंत्र दिवस परेड में दिखेगी उत्तराखंड के साहसिक खेलों की झलक

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

वाणी का डिक्टेटर – कबीर

वामपंथी,अम्बेडकरवादी एव जनवादी संगठनों के साझा मंच ने किया प्रदर्शन