बच्चा बच्चा बोले हिंदी हिंदी बहुत महान

० सुषमा भंडारी ० 
हिन्दुस्तान------
हिन्दुस्तान ------

हिन्द देश की गौरव गाथा
हिन्दी ही बतलाती है

अधरों पर मुस्कान लिये
ये गीत प्यार के गाती है

आंखों में जो भाव तैरते
उस की ये पह्चान है

बच्चा बच्चा बोले हिंदी
हिंदी बहुत महान है

हिन्दुस्तान-------
हिन्दुस्तान--------

साहित्य के प्राण इसी से
इक इक शब्द है एतिहासिक

देश के हर कोने मे हिंदी
दिल्ली पूना या नासिक

पूर्व पश्चिम उत्तर दक्षिण
भाषा से उत्थान है

बच्चा बच्चा बोले हिंदी
हिंदी बहुत महान है

हिन्दुस्तान ---------
हिन्दुस्तान ----------

ब भाषायें नदियों जैसी
हिन्दी सागर जैसी है

आकर सब मिल जाती इसमें
लगती ममता जैसी है

वैज्ञानिक है तकनीकी है
हिन्दुस्तान की शान है

बच्चा बच्चा बोले हिंदी
हिंदी बहुत महान है

हिन्दुस्तान --------
हिन्दुस्तान--------


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पिंक सिटी प्रेस क्लब में हुआ सद्भावना और भाईचारा सम्मेलन

गणतंत्र दिवस परेड में दिखेगी उत्तराखंड के साहसिक खेलों की झलक

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

वाणी का डिक्टेटर – कबीर

वामपंथी,अम्बेडकरवादी एव जनवादी संगठनों के साझा मंच ने किया प्रदर्शन