गढ़वाल हितैषिणी सभा का शिष्टमंडल मनवर सिंह रावत से मिला
० योगेश भट्ट ०
नयी दिल्ली - गढ़वाल हितैषिणी सभा का एक शिष्टमंडल मुरारी लाल खंडूड़ी (संगठन सचिव) की अध्यक्षता में मनवर सिंह रावत वरिष्ठ समाजसेवी एवं पूर्व उपाध्यक्ष (गढ़वाली, कुमाउँनी, जौनसारी अकादमी दिल्ली सरकार) से भेंट की व शताब्दी वर्ष का शुभांकर लगा कर उनका अभिवादन किया तथा मनवर सिंह रावत को वीर चन्द्रसिंह गढ़वाली मेधावी छात्र सम्मान के आयोजन अवसर पर अपनी गरिमामयी उपस्थिति से आयोजन को भव्यता एवं सार्थकता प्रदान करने का निवेदन किया,
नयी दिल्ली - गढ़वाल हितैषिणी सभा का एक शिष्टमंडल मुरारी लाल खंडूड़ी (संगठन सचिव) की अध्यक्षता में मनवर सिंह रावत वरिष्ठ समाजसेवी एवं पूर्व उपाध्यक्ष (गढ़वाली, कुमाउँनी, जौनसारी अकादमी दिल्ली सरकार) से भेंट की व शताब्दी वर्ष का शुभांकर लगा कर उनका अभिवादन किया तथा मनवर सिंह रावत को वीर चन्द्रसिंह गढ़वाली मेधावी छात्र सम्मान के आयोजन अवसर पर अपनी गरिमामयी उपस्थिति से आयोजन को भव्यता एवं सार्थकता प्रदान करने का निवेदन किया,
जिसे आपने सहर्ष स्वीकृती प्रदान की और अपने समाज के युवाओं के उत्साहवर्धन हेतु आने का समय भी अवगत कराया। सभा एवं समाजहित के कई जरूरी कार्ययोजनाओं के बारे में भी चर्चा हुई, जिसमें आपने हमारा मार्गदर्शन किया। इस शिष्टमंडल में गढ़वाल हितैषिणी सभा के कार्यकारिणी सदस्य रूप चंद बरौली एवं विकास चमोली शामिल रहे।
टिप्पणियाँ