दिव्यांग जनों के कल्याण हेतु मेगा हेल्थ कैम्प का आयोजन

० विनोद तकियावाला ० 
नयी दिल्ली - प्रधान मंत्री के जन्म दिवस के अवसर दिव्यांग जनों के कल्याण के लिए मेगा हेल्थ कैम्प का आयोजन किया गया।नर सेवा ही नारायण सेवा है । प्रधान मंत्री का जन्म दिन मानवता सेवा कार्य के रूप मनाया जा रहा है।मोदी जी इसे विक्लांग नही दिव्यांग कहा जाता है। प्रधान मंत्री ने यह सम्मान दिया है।भारत विविधता का देश है। हम सभी शुभ लाभ अपने घर के दरवाजें पर लिखते है।शुभ का अर्थ सवों कल्याण होता है।हम केवल अपनी लाभ नही विना पैसा के सेवा करना ही भारतीय संस्कृति है। विगत दिनो जब कोरोना आया था।हमारी विदेशी नेता से वार्त्ता होती थी वे चिंता जताया जा रहा था।सारी दुनिया कहती हैं भारत का क्या होगा।लैकिन आज दुनिया कहती है,भारत ने सर्व श्रेष्ट व्यवस्था किया । विपरीत समय में सीमित संसाधन में ही समुचित व्यवस्था की।सरकार से दृष्टि से सारी व्यवस्था की सरकारी गैर संस्थान के निस्वार्थ सेवा है।
 हमारी संस्कृति हमें मानवता की सेवा के लिए प्रेरित करता है।कोविड़ के दौर मे बल्ड बैक मे ब्लड का स्टॉक कम ही गई थी।प्रधान मंत्री के जन्मदिन के अवसर 5000 रक्त दान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। प्रत्येक भारतीय अपनी हृदय मे सेवा करते होते है।आप लोग सेवा के साथ धार्मिक व सांस्कृतिक कार्य कर रहें।तभी देश का विकाश संभव होता है।आप फे साथ सदा सर्वदा खड़ा है।दान का माध्यम अलग अलग होता है।जिसने पास घन नही है वह समय का दान करता है।

ऐतिहासिक लाल किला ग्राउंड में लव कुश रामलीला कमेटी के नेतृत्व में नारायण सेवा संस्थान,तारा संस्थान,अग्रसेन इंटरनेशनल हॉस्पिटल रोहिणी,इंडियन रेड क्रास सोसायटी और सहगल नियो हॉस्पिटल के सहयोग से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन पर निशुल्क मेगा हैल्थ का आयोजित की गई इसमें शिविर में 400 से ज्यादा दिव्यांग जनों को कृत्रिम अंग प्रदान करने के लिए उनका कैम्प में ही रजिस्ट्रेशन किया गया तथा इस मेगा हेल्थ कैम्प में 450 लोगो की नेत्र जांच करने के बाद उन्हे कैम्प में ही फ्री चश्मों का वितरण किया गया और मोतियाबिंद जांच के बाद आपरेशन के योग्य 80 से ज्यादा लोगो का रजिस्ट्रेशन हुआ,

वही अग्रसेन इंटरनेशनल हॉस्पिटल और सहगल नियो हॉस्पिटल की ओर से ब्लड प्रेशर की जांच,ईसीजी,हड्डियों की जांच,दांतों की पूर्ण जांच थर्मल स्क्रीनिंग,खांसी जुकाम बुखार की जांच,रेंडम ब्लड शुगर टेस्ट,बी एम डी टेस्ट आदि कैंप में ही किए गए और आवश्यक दवाइयों का भी वितरण किया गया।इस मेगा हैल्थ कैंप में त अनेक गणमान्य अतिथि मंच पर मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

उर्दू अकादमी दिल्ली के उर्दू साक्षरता केंद्रों की बहाली के लिए आभार

राजा बहिरवाणी बने सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया दुबई चैप्टर के अध्यक्ष

डंडिया जी की कलम में है सच को सच कहने की हिम्मत : कटारिया

वाणी का डिक्टेटर – कबीर