गुजरात मोरबी में पुल टूटने से 150 से भी ज्यादा की मौत
गुजरात के मोरबी में मच्छु नदी में एक केबल पुल के टूटने के समय उस वक्त करीब 400 से ज्यादा लोग पुल पर थे। गुजरात के पंचायत मंत्री ब्रजेश मेर्जा के मुताबिक, इस हादसे में कम से कम 150 लोगों की मौत होने की सम्भावना है। वहीं, दर्जनों घायल हैं। पीएम मोदी ने भी घटना को लेकर अधिकारियों से तत्काल राहत-बचाव कार्य शुरू करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने इस सिलसिले में गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल से बात की और घटना पर निगरानी रखने के लिए कहा।
अधिकारियों ने कहा कि हाल ही में मरम्मत के बाद जनता के लिए पांच दिन पहले ही फिर से खोले गए इस पुल पर रविवार की छु्टी होने के कारण काफी भीड़ थी। अफसरों के मुताबिक, रविवार को पुल शाम करीब साढ़े छह बजे टूट गया। मोरबी सिविल अस्पताल के अधीक्षक डॉ प्रदीप दुधरजिया ने कहा, ‘‘हमारे अस्पताल में अब तक कई शव लाए जा चुके हैं।’’दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि लोगों को नदी से निकालने के लिए नावों का इस्तेमाल किया जा रहा है। अधिकारी ने कहा, ‘‘हम नावों की मदद से बचाव कार्य कर रहे "/
आप जो तस्वीर मे देख रहे ये है मोदी के साथ ओधव पटेल है इसी को मोरबी ब्रिज रिपेयर का करोड़ों का टेंडर दिया गया था.
आज जो मोरबी गुजरात मे 150 लोगों की मृत्यु हुई है, आकडा बढ रहा.. उसमे 50 छोटे बच्चे है. उद्योगपति ओधव पटेल नाम का व्यक्ति तीन कंपनियों को चलाता है. ओरेवा, अजंता, ओरपट ग्रुप . तीनों कंपनियों पर मोदी जी का वरदहस्त है यानि आशीर्वाद मिला हुआ है , इसमे कोई संदेह नही है ।
टिप्पणियाँ