6 से 10 जनवरी तक होगा दुनिया भर में पहचान बनाने वाला जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फैस्टिवल

० संवाददाता द्वारा ० 
जयपुर । गुलाबी नगर से शुरू होकर देश-दुनिया के सिनेमा फलक पर अपनी खास पहचान बनाने वाला जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फैस्टिवल ‘जिफ’ अपनी स्थापना के पन्द्रहवें वर्ष का जष्न मनाने की तैयारी में है। जिफ के फाउंडर डायरेक्टर हनु रोज ने बताया कि इस बार ये फैस्टिवल 6 से 10 जनवरी तक ऑफ लाइन मोड़ पर आयोजित किया जाएगा। इस बार का फैस्टिवल अब तक आयोजित हुए सभी उत्सवों से अलग होगा। इस दौरान फिल्मों की स्क्रीनिंग के अलावा कई नए आयोजनों की शुरूआत होगी जिनके जरिए दुनिया भर के फिल्मकारों को वर्ल्ड सिनेमा समिट और ग्लोबल फिल्म टूरिज़्म के विकास के लिए ओपन डॉयलॉग करने का मौका मिलेगा।

फैस्टिवल के प्रवक्ता राजेन्द्र बोड़ा और निवेदिता शर्मा ने बताया कि इस बार वर्ल्ड सिनेमा समिट, ग्लोबल फिल्म टूरिज़्म समिट, इंडियन पैनोरमा और टॉर्च कैम्पेन जैसे आयोजन पहली बार शुरू किए जाएंगे इसके बाद ये आयोजन हर साल आयोजित किए जाएंगे। वर्ल्ड सिनेमा समिट और ग्लोबल फिल्म टूरिज़्म समिट जहां देष-दुनिया के फिल्मकारों को इनसे जुड़ी फिल्मों के प्रचार, प्रसार और विकास के ओपन डॉयलॉग का मौका देगा वहीं इंडियन पैनोरमा में पहली बार 12 फुल लैंथ भारतीय फीचर फिल्मों की स्क्रीनिंग की जाएगी। 

टॉर्च कैम्पेन कश्मीर और जयपुर सहित देश के 10 शहरों में 23 नवम्बर से 5 जनवरी के बीच आयोजित किया जाएगा। ये कैम्पेन इन शहरों में इंडियन पैनोरमा की 12 फिल्मों की स्क्रीनिंग के माध्यम से फिल्मों के प्रति चेतना जगाने का कार्य करेगा। फैस्टिवल के दौरान इसके अलावा हर साल होने वाले सभी आयोजन जयपुर फिल्म मार्केट, इंटरनेशनल को प्रोडक्शन मीट और विभिन्न राज्यों की फिल्म पॉलिसी पर चर्चा के आयोजन यथावत रहेंगे। इस बार से जिफ में रेड कारपेट का आयोजन किया जावेगा. राजस्थानी सिनेमा और राजस्थान को विश्व स्तर पर लेकर जाने के लिए अलग से प्रोग्राम्स का आयोजन होगा.

 इस बार विश्व में पहली बार खुद फिल्ममेकर्स जिफ 2023 को होस्ट करेंगे और संचालन करेंगे. आयोजकों ने बताया कि 6 से 10 जनवरी के बीच इन सभी परिणामदायी आयोजनों के साथ-साथ दुनियाभर से आई फिल्मों की स्क्रीनिंग जारी रहेगी। इस दौरान 90 देशों की लगभग 250 फिल्मों की स्क्रीनिंग की जाएगी।
फेस्टीवल में भाग लेने के लिए जिफ की वेबसाइट https://jiffindia.us20.list-manage.com/track/click?u=8377aba0be3095c304947f396&id=e3e98a93cf&e=e417a7b249 पर डेलीगेट्स रजिस्ट्रेशन ओपन है.

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

गणतंत्र दिवस परेड में दिखेगी उत्तराखंड के साहसिक खेलों की झलक

पिंक सिटी प्रेस क्लब में हुआ सद्भावना और भाईचारा सम्मेलन

उर्दू अकादमी दिल्ली के उर्दू साक्षरता केंद्रों की बहाली के लिए आभार

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"