पेटीएम · भारत के छोटे शहरों और कस्बों में कार्ड मशीनें लगाएगी
नयी दिल्ली -पेटीएम· भारत के छोटे शहरों और कस्बों में कार्ड मशीनें लगाएगी · भुगतान के कई विकल्पों के लिये एक संपूर्ण समाधान मिलेगा, जैसे यूपीआई, क्रेडिट/डेबिट कार्ड्स, नेट बैंकिंग, इंटरनेशनल कार्ड्स, पेटीएम पोस्टपेड, पेटीएम वालेट और ईएमआई वन97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड (ओसीएल) जोकि भारत की सबसे बड़ी डिजिटल भुगतान एवं वित्तीय सेवा कंपनी और क्यूआर तथा मोबाइल पेमेंट्स की पहल करने वाले ब्राण्ड पेटीएम की मालिक है, ने आज जना स्मॉल फाइनेंस बैंक के साथ भागीदारी की घोषणा की है। इस भागीदारी के तहत कार्ड मशीनें लगाई जाएंगी,
जिससे देश के व्यापारियों के बीच डिजिटाइजेशन को बढ़ावा मिलेगा। इस साझेदारी के साथ पेटीएम और जना स्मॉल फाइनेंस बैंक भारत में डिजिटल भुगतान की क्रांति को आगे बढ़ाएंगे। कंपनी की कार्ड मशीनें आसान भुगतान के लिये एक बेहतरीन समाधान रही हैं, जिन्होंने उसके मर्चेंट पार्टनर्स को यूपीआई, क्रेडिट/डेबिट कार्ड्स, नेट बैंकिंग, इंटरनेशनल कार्ड्स, पेटीएम पोस्टपेड, पेटीएम वालेट और ईएमआई के माध्यम से भुगतान स्वीकार करने के लिये कई भाषाओं में सहयोग दिया है। यह उपकरण इंस्टैन्ट वॉइस अलर्ट और इंस्टैन्ट सेटलमेंट की पेशकश भी करते हैं, जिससे मर्चेंट पार्टनर्स को सुविधा होती है।
पेटीएम के ईडीसी उपकरणों और इसके ऑल-इन-वन पीओएस उपकरणों ने भुगतान की कई विधियों को स्वीकार करने के अपने लचीलेपन के कारण भारत में डिजिटल भुगतान को बदल दिया है। इनमें बिलिंग तथा इंस्टैन्ट सेटलमेंट को जोड़ा भी गया है। इस साझेदारी से जना स्मॉल बैंक अपने मौजूदा और संभावित ग्राहकों को पेटीएम की ऑल-इन-वन ईडीसी मशीनों की सुविधा दे सकेगी। इस प्रकार ग्राहकों को डिजिटल भुगतान की अपनी सभी जरूरतों के लिये एक संपूर्ण समाधान मिलेगा।
टिप्पणियाँ