आरओसी ई-फॉर्म के लिए अंतिम तारीख बढ़ाने की फोर्टी ने की मांग
जयपुर /आरओसी ई-फॉर्म दाखिल करने की 30 आखिरी तारीख थी, लेकिन कई व्यवधानों के कारण बहुत सी कंपनियां आरओसी ई- फॉर्म नहीं भर पाई हैं। फैडरेशन ऑफ राजस्थान ट्रेड एंड इंडस्ट्री ( फोर्टी ) ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और कंपनी मामलात राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह को पत्र लिखकर आरओसी ई- फॉर्म की अंतिम तारीख 31 दिसम्बर तक करने की मांग की है। फोर्टी अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल का कहना है कि पिछले दिनों रजिस्ट्रार ऑफ कंपनी की वेबसाइट भी कई दिन तक ठप रही थी।
आरओसी ई- फॉर्म में भी अंतिम समय तक संशोधन होने के साथ ई- फॉर्म फिलिंग सिस्टम में कई बार तकनीकी व्यवधान आए। त्योहारी सीजन में नवरात्र, दशहरे और इसके बाद दिवाली की लंबी छुट्टियों के कारण कंपनियों और कर सलाहकार कार्यालयों में स्टाफ ज्यादातर दिनों में छुट्टियों पर रहा। इसलिए सरकार को आरओसी ई- फॉर्म की अंतिम तारीख बढ़ानी चाहिए, जिससे अभी तक आरओसी ई- फॉर्म नहीं भर पाने वाली कंपनियों को बड़ी राहत मिलेगी।
टिप्पणियाँ