बैंक ऑफ बड़ौदा के कार्यपालक निदेशक जयदीप दत्ता रॉय का जयपुर दौरा

 
 ०आशा पटेल ० 
जयपुर=राजस्थान कृषि प्रबंध संस्थान, दुर्गापुरा में आयोजित टाउन हॉल मीटिंग में बैंक के 500 से अधिक स्टाफ सदस्यों को आपने संबोधित कर वर्क लाइफ बैलेंस को मैनेज करते हुए उत्साहपूर्वक कार्य करने हेतु सुझाव दिए। दत्ता ने बैंक के नवीनतम तकनीकी उत्पादों का प्रयोग करते हुए सभी कार्मिकों को बेहतर ग्राहक सेवा प्रदान करने हेतु अभिप्रेरित किया और स्टाफ़ सदस्यों से संवाद भी किया।

सार्वजनिक क्षेत्र के अग्रणी बैंक, बैंक ऑफ़ बड़ौदा के कार्यपालक निदेशक जयदीप दत्ता रॉय जयपुर दौरे पर रहे । इस दौरान आपने बैंक के विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लिया । सर्वप्रथम आपने अंचल के स्टाफ सदस्यों के लिए आयोजित सम्मान समारोह में भाग लिया। इस अवसर पर बैंक के विभिन्न व्यावसायिक मानदंडों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अंचल के 150 से अधिक स्टाफ सदस्यों को सम्मानित किया गया । तत्पश्चात अंचल व्यवसाय समिति की बैठक में भाग लेकर जयपुर अंचल के सभी क्षेत्रों के कार्यनिष्पादन की समीक्षा कर व्यवसाय वृद्धि हेतु महत्वपूर्ण सुझाव दिए।

 मीटिंग के दौरान दत्ता ने जयपुर शहर की शाखाओं से जुड़े ग्राहकों की सक्सेस स्टोरी स्टॉल्स का भी अवलोकन किया। इन सभी कार्यक्रमों में बैंक ऑफ़ बड़ौदा जयपुर अंचल के महाप्रबंधक व अंचल प्रमुख के के चौधरी, उप अंचल प्रमुख सुधांशु शेखर खमारी, उप महाप्रबंधक नेटवर्क-1 एस के बंसल, उप महाप्रबंधक नेटवर्क-2 बी एल मीणा, जयपुर क्षेत्र के क्षेत्रीय प्रमुख मनोज गुप्ता सहित अंचल के सभी क्षेत्रीय प्रमुख , वरिष्ठ कार्यपालकगण एवं स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

गणतंत्र दिवस परेड में दिखेगी उत्तराखंड के साहसिक खेलों की झलक

पिंक सिटी प्रेस क्लब में हुआ सद्भावना और भाईचारा सम्मेलन

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

स्वस्थ लोकतंत्र में निष्पक्ष मीडिया जरुरी : खोजी पत्रकारों का सम्मान

वामपंथी,अम्बेडकरवादी एव जनवादी संगठनों के साझा मंच ने किया प्रदर्शन