दिल्ली आराम बाग दुर्गा पूजा समिति ने हमेशा सामाजिक सरोकार के मुद्दे उठाने पर जोर दिया
नई दिल्ली, : आराम बाग पूजा समिति के अध्यक्ष अभिजीत के बोस ने कहा, “हम इस साल दुर्गापूजा महोत्सव के 34वें संस्करण की मेजबानी कर बेहद खुश हैं। दिल्ली की सबसे पुरानी दुर्गा पूजा समितियों में से एक आराम बाग पूजा समिति (एपीएस) पहाड़गंज में मोतिया खान, रानी झांसी कॉम्प्लेक्स में नारायण सत्संग मंदिर में दुर्गा पूजा पंडाल का 34वां संस्करण आयोजित करने के लिए बिल्कुल तैयार है। इस साल दुर्गा पूजा मोहत्सव की थीम “सुंदरी सुंदरबन” है, जिससे उस इलाके के गरीब और साधन विहीन लोगों की ओर से लगातार झेले जाने वाले दुख, परेशानी और पीड़ा की समाज मे ध्यान आकर्षित किया जायेगा।सुंदर बन राष्ट्रीय उद्यान भारत के पश्चिम बंगाल राज्य के दक्षिणी भाग के सुंदरवन डेल्टा क्षेत्र में बाघ संरक्षित क्षेत्र है। यह पश्चिम बंगाल में हुगली और पूर्व में रायमंगल जैसे नदियों के आखिरी भाग में स्थित है। 2585 वर्गमीटर के आधे क्षेत्र में नदियां और झीलें हैं। सुंदर बन में रहने वाले लोग साल के 12 महीने बाढ़, चक्रवात, भूकंप और अकाल जैसी प्राकृतिक आपदाएं झेलते रहते हैं।समिति ने इस क्षेत्र के 10 पीड़ित परिवारों को दुर्गापूजा महोत्सव में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया है। उनके और सुंदरबन में रह रहे दूसरे लोगों के अस्तित्व की रक्षा के लिए यहां आने वाले हर परिवार को 15 हजार रुपये, कंबल, मच्छरदानी और दूसरी जरूरी चीजें दान में देने का फैसला किया गया है।
टिप्पणियाँ