जयपुर रनर्स ने रंग दी दिल्ली जयपुर की दादियाँ आयी टॉप थ्री में

० आशा पटेल ० 
जयपुर। जयपुर रनर्स ने इस बार हाल ही में आयोजित दिल्ली हाफ़ मेराथन में सफलता के नए मुक़ाम को छुआ ओर अलग अलग एज केटेगरी में टोप थ्री में शामिल हुए , ख़ासकर फ़ीमेलस ने ज़ोरदार प्रदर्शन किया। जयपुर रनर्स की फीमेल्स ने अपने उम्दा प्रदर्शन के साथ दिल्ली मैराथन में अपनी छाप छोड़ दी।जयपुर रनर्स क्लब की अध्यक्ष साधना आर्य 60-64 एज ग्रूप में तीसरे स्थान पर रही , सरला बधुरिया 66-69 एज ग्रूप में दूसरे स्थान पर रही , मीनू लुनिया 40-44 एज ग्रूप में दूसरे स्थान पर रही।
जयपुर रनर्स क्लब की अध्यक्ष साधना आर्या ने बताया की इस बार दिल्ली मेराथन में जयपुर के रनर्स ने अपनी एक छाप छोड़ते हुए टोप विंनेर्स में जगह बनायी महिला धावकों के साथ महेश दिवेदी , दामोदर शर्मा ओर राजेश चोधरी ने भी उमदा प्रदर्शन किया। यह जयपुर व जयपुर के रनर्स के लिए बहुत ख़ुशी की बात है और उनके बीच जश्न का माहौल रहा।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

24 फरवरी को राजस्थान राज्य के विश्वविद्यालयों के पेंशनर्स द्वारा जयपुर में प्रदर्शन किया जाएगा

ऑल राज वित्त पोषित विवि पेंशनर्स फेडरेशन ने सरकार की उपेक्षा के खिलाफ खोला मोर्चा

गांधी जी का भारतीय साहित्य पर प्रभाव "

जय नारायण व्यास वि वि के पेंशनर्स ने की राज्यपाल से गुहार

साहू फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले बनने जा रही राजस्थानी फिल्म "बेटी है वरदान" का मुहूर्त