जयरंगम 2022ः 5 दिसंबर तक करें वर्कशाॅप के लिए आवेदन

० अशोक चतुर्वेदी ० 
जयपुरः 11वें जयरंगम जयपुर थिएटर फेस्टिवल में थिएटर लैब के तहत 18 से 24 दिसंबर तक ‘दि अपस्टेज प्रोजेक्ट’ वर्कशाॅप का आयोजन किया जाएगा। प्रोडक्शन बेस्ड वर्कशाॅप में प्रतिभागियों को मशहूर थिएटर डायरेक्टर अतुल सत्य कौशिक से रूबरू होने का मौका मिलेगा। इसी के साथ अर्जुन सिंह, चेष्टा शर्मा, कमल किशोर पाल, मनमीत सिंह समेत अन्य थिएटर विशेषज्ञ भी मौजूद रहेंगे। 16 वर्ष या 16 वर्ष से अधिक उम्र के प्रतिभागी 5 दिसंबर तक जयरंगम की वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं। 25 सीट तय की गयी हैं, जिन्हें पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर भरा जाएगा।

‘प्रोडक्शन तकनीक सीखने का मौका’जयरंगम थिएटर लैब के प्रवक्ता मन गेरा ने बताया कि वर्कशाॅप में प्रतिभागियों को प्रोडक्शन से जुड़ी बारीकियां व तकनीक सीखने को मिलेंगी। तय अवधि में सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक झालाना ऑफिसर्स क्लब में वर्कशाॅप होगी। प्रतिभागी जयरंगम में होने वाली सभी गतिविधियों में निशुल्क हिस्सा ले सकेंगे। वर्कशाॅप में तैयार नाटक का 24 दिसंबर को जवाहर कला केंद्र में मंचन होगा, उसके बाद सर्टिफिकेट वितरित किए जाएंगे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पिंक सिटी प्रेस क्लब में हुआ सद्भावना और भाईचारा सम्मेलन

गणतंत्र दिवस परेड में दिखेगी उत्तराखंड के साहसिक खेलों की झलक

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

वाणी का डिक्टेटर – कबीर

वामपंथी,अम्बेडकरवादी एव जनवादी संगठनों के साझा मंच ने किया प्रदर्शन