देश में बनेगी चाणक्य सेना , 41 हस्तियों को राष्ट्रीय ब्राह्मण शिरोमणी अवार्ड

० योगेश भट्ट ० 
नई दिल्ली । देशभर में ब्राह्मणों की चाणक्य सेना का निर्माण किया जायेगा। जो कि किसी भी अत्याचार अनाचार के खिलाफ मुखर होकर बोलेगी। साथ ही पुरे देश में ज्योतिष, वास्तु एवं कर्मकाण्ड के सेंटर स्थापित किये जायेगें। यह निर्णय सर्व ब्राह्मण महासभा की ओर से नई दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय ब्राह्मण अधिवेशन में हुआ। समारोह की अध्यक्षता करते हुए सर्व ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पं. सुरेश मिश्रा ने कहा कि आज ब्राह्मण समाज संघर्ष काल में जी रहा है। उसे अपने अतीत को सुरक्षित रखते हुए वर्तमान युग के साथ सामंजस्य बैठाना है और संस्कारों को आगे बढ़ाना है।
समारोह के मुख्य अतिथि श्री श्री 1008 निरंजन पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर परम पूज्य स्वामी कैलाशानंद गिरि जी महाराज ने कहा कि ब्राह्मण सभी को दिशा दें और संस्कारों को आगे बढ़ाये तो निश्चित रूप से समाज के सभी वर्गो का उत्थान हो पायेगा। समाज के सभी वर्गो में ब्राह्मणों का सम्मान है लेकिन आज आवश्यकता इस बात की है कि हम सब एकजुट रहकर नई पीढ़ी को संस्कारवान बनाएं और वर्तमान परिस्थितियों में देश और दुनिया के साथ चलते हुए भारतीय संस्कारों को पूरे विश्व में फैलायें।इस अवसर पर उच्चतम न्यायालय की पूर्व न्यायाधिपति मा. जस्टिस ज्ञान सुधा मिश्रा ने कहा कि विश्वभर के ब्राह्मणों को सामूहिक रूप से संगठित होकर कार्य करना पड़ेगा साथ ही इन्होने पण्डित सुरेश मिश्रा को पुरे विश्व में ब्राह्मणों को संगठित करने के लिये कहा।समारोह के विशिष्ट अतिथि कानून विधि एच.सी. गणेशिया ने ब्राह्मणों की दशा और दिशा पर प्रकाश डाला, 
ब्राह्मण सम्मान समागन समारोह के संयोजक राकेश के शुक्ला ने महासभा की भावी गतिविधियों की जानकारी देते हुए बताया कि आगामी दो माह में पूरे देश में चाणक्य सेना का निर्माण किया जाएगा और 5 जनवरी को इसकी आधिकारिक घोषणा हो जायेगी। ज्योतिष, वास्तु एवं कर्मकाण्ड के सेंटर देश में स्थापित किये जायेंगे और देशभर के ब्राह्मण संगठनों को एकजुट करके वर्ष 2023 में दिल्ली में ब्राह्मणों का बड़ा शक्ति प्रदर्शन होगा। इस अवसर पर सुदीप तिवाड़ी शिक्षा सचिव घाटा मेहंदीपुर बालाजी ट्रस्ट ने सर्व ब्राह्मण महासभा की शिक्षा योजनाओं में सहायता देने की घोषणा की हैं । महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष दिनेश शर्मा ने धन्यवाद ज्ञापित किया ।

राष्ट्रीय स्तरीय इस समारोह में पुरे देश से 25 राज्यों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया और सभी ने सामूहिक रूप से ब्राह्मण एकता पर बल दिया साथ ही पुरे देश में ब्राह्मण संगठनों को एकजूट करने की जिम्मेवारी भी पंडित सुरेश मिश्रा को दी गई ।इस अवसर पर‘‘राश्ट्रीय ब्राह्मण शिरोमणी’’ सम्मान से प्रमुख रूप से विष्वपति त्रिवेदी-भारतीय प्रशासनिक सेवा (दिल्ली), आनंद कुमार मिश्रा-भारतीय पुलिस सेवा (दिल्ली), मुकेश त्यागी-फिल्म निर्माण (मुम्बई), एडवोकेट अवध बिहारी कौशिक-वरिष्ठ अधिवक्ता सुप्रीम कोर्ट (दिल्ली), पद्मभूषण पं. विश्वमोहन भटट-संगीतकार (राजस्थान), राजेश शर्मा-पत्रकारिता (राजस्थान), अमित मिश्र-समाज सेवा (उत्तर प्रदेश), आलोक त्रिपाठी-भारतीय पुलिस सेवा (राजस्थान), गोपाल मिश्रा-राजकीय सेवा (राजस्थान), विकास शर्मा-प्रशासनिक सेवा (दिल्ली),

 नीलेश शुक्ला-प्रशासनिक सेवा (गुजरात), मनीष त्रिपाठी-फैशन डिजाइनर (मुंबई), साकेत मिश्रा-समाज सेवा (मुम्बई) रविशंकर पुजारी-गौ सेवा (राजस्थान), रघुपति दास-धर्म सेवा (राजस्थान), योग गुरु ढाकाराम-योग (राजस्थान), प्रोफेसर डाॅ. अशोक मिश्र-शिक्षा (हरिद्वार), अविनाश त्रिपाठी-साहित्य (मुम्बई), एडवोकेट राजीव दुबे-विधिक सेवा (नोएडा), राजीव तिवारी-पत्रकारिता (उत्तर प्रदेश), आर.के. शर्मा-व्यवसाय (मथुरा), राहुल शर्मा-व्यवसाय (जयपुर), प्रदीप शर्मा-लेखन (नोएडा), सतेन्द्र त्रिपाठी-पत्रकारिता (दिल्ली), डी.के. मिश्रा-चार्टेड अकाउंटेंट (दिल्ली), राजीव शर्मा-समाज सेवा (मध्यप्रदेश), सुश्री प्राची शर्मा-एंटरप्रेन्योर (दिल्ली), डाॅ. सत्य सारस्वत- चिकित्सा (राजस्थान), 

आचार्य पं. ताराचंद शास्त्री-ज्योतिष (जयपुर), मनमोहन रामावत-पत्रकारिता (दिल्ली), नरेश शर्मा-पत्रकारिता (मेरठ), आशीष तिवारी-पत्रकारिता (देहरादून), सुरेन्द्र पण्डित-पत्रकारिता (दिल्ली), राजेन्द्र व्यास-पत्रकारिता (दिल्ली), बृजेंद्र रेही-लेखक (राजस्थान), संगीता शुक्ला-लेखक एवं अंकशास्त्री (दिल्ली), नीति भटट-लेखक एवं स्तंभकार (दिल्ली), पं. ब्रह्मानंद लसियाल-समाज सेवा (उत्तराखंड), डाॅ. निजानन्द ओझा-शिक्षा को सम्मानित किया गया।कार्यक्रम का सफल संचालन आचार्य राजेश्वर एवं मंगलाचरण पं. अभिषेक अवस्थी ने किया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

उर्दू अकादमी दिल्ली के उर्दू साक्षरता केंद्रों की बहाली के लिए आभार

राजा बहिरवाणी बने सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया दुबई चैप्टर के अध्यक्ष

डंडिया जी की कलम में है सच को सच कहने की हिम्मत : कटारिया

वाणी का डिक्टेटर – कबीर