किसानों तथा आईटी प्रोफेशनल्स के लिए पॉली वायर एवं कैट-6 केबल बाजार में उपलब्ध
नई दिल्ली - भारत की आईएसआई और बीआईएस प्रमाणित कम्पनी ऊषा केबल इंडस्ट्रीज के ब्रॉंड ऊषा केबल ने आईटी प्रोफेशनल के लिए कैट-6 केबल और किसानों के लिए पॉली वायर केबल को भारतीय बाजार में उतारा है। ऊषा केबल इंडस्ट्रीज के निदेशक अमन गुप्ता ने कहा कि हमने भारतीय मानक को ध्यान मे रखते हूए कैट-6 केबल का निर्माण किया है, यह केबल सीसीटीवी, कम्युनिकेशन एवं वाई फाई के लिए उपयोग में लाया जाता है, कैट-6 केबल के जरिये आईटी प्रोफेशनल्स अच्छी स्पीड प्राप्त कर सकते हैं,
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पॉली वायर केबल किसानो के लिए बनाया गया है यह केबल वॉटर प्रूफ, फायर प्रॅूफ होने की वजह से किसान इसे सिधे जमीन के अन्दर बिछाकर खम्भे से सीधे समरसेबल में कनेक्ट कर सकते हैं ।अमन गुप्ता ने कहा पॉली वायर केबल लॉग लस्टिंग केबल है जिसे किसानो को कई सालों तक केबल बदलने की आवश्यकता नही पड़ेगी।
टिप्पणियाँ