जयपुर चौपाटी की पहली वर्षगांठ : लाइव म्यूजिक बैंड एवं लजीज फूड का लोगों ने लिया आनंद
जयपुर । दोनों ही चौपाटियों में म्यूजिकल बैंड द्वारा विशेष थीम पर गीत-संगीत से जुडे शानदार कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए। आवासन मंडल आयुक्त पवन अरोड़ा ने बताया कि बीते एक साल का जयपुर चौपाटी का सफर बहुत शानदार रहा है। जयपुरवासियों के साथ ही देशी-विदेशी पर्यटकों के दिल में भी इन चौपाटियों ने अपनी अलग पहचान बनाई है। एक साल में मानसरोवर की जयपुर चौपाटी में करीब 8.66 लाख तथा प्रतापनगर स्थित जयपुर चौपाटी में 8.22 लाख लोग यहां के लजीज व्यंजनों का आनंद उठा चुके हैं। स्थापना दिवस पर भी दोनों चौपाटियों में 5 हजार से अधिक लोग पहुंचे। राजस्थान आवासन मण्डल द्वारा प्रतापनगर एवं मानसरोवर में विकसित जयपुर चौपाटी की स्थापना की प्रथम वर्षगांठ पर आज दुकानदारों द्वारा फूड आइटम्स पर दी गई 20 प्रतिषत की विषेष छूट का लोगों ने जमकर लुत्फ उठाया। दोनों ही चौपाटी के दुकानदारों ने रंग-बिरंगी लाइटिंग, बैलून तथा फलावर डेकोरेषन कर इसे आकर्षक तरीके से सजाया। प्रताप नगर चौपाटी के दुकानदारांे द्वारा फ्लॉवर एवं लाइटिंग डेकोरेशन, एंट्रेंस तथा मध्य में बैलून्स की विशेष सजावट, रेडिक्स स्कूल के बच्चों तथा लाइव बैंड ने फ्रंट प्लेटफॉर्म पर प्रस्तुतियां दी।इसी प्रकार मानसरोवर चौपाटी में भी स्थापना दिवस पर फूलों एवं लाइटिंग से विशेष सजावट की गई। यहां राजस्थानी थीम पर लोक कलाकारों द्वारा लोक संगीत से जुडी विशेष प्रस्तुतियां दी गईं
टिप्पणियाँ