जयरंगम’, एक एहसास के रंग में रंगेगा जयपुर’ होगा थिएटर महोत्सव
जयपुर, जयरंगम थ्री एम डाॅट बैंड थिएटर फैमिली सोसाइटी की ओर से आयोजित होने वाला मशहूर थिएटर फेस्टिवल है। जयपुर थिएटर फेस्टिवल के रूप में जयरंगम ने देशभर में पहचान स्थापित की है। जयरंगम कला, संस्कृति, थिएटर और जीवंतता के समागम की तरह है। जयरंगम क्षेत्रीय से लेकर अंतर्राष्ट्रीय स्तर के अभिनेताओं, निर्देशकों, कहानीकारों, लेखकों और कलाकारों को एक मंच पर लाने का प्रयास है। जयरंगमः जयपुर थिएटर फेस्टिवल के डायरेक्टर दीपक गेरा के मार्गदर्शन और प्रेरणा को जीवंत रखने के लिए इस वर्ष फेस्टिवल की थीम ‘जयरंगम एक एहसास’ रखी गयी है। जयपुर और राजस्थान में रंगमंच को नयी ऊंचाई तक पहुॅंचाने के उद्देश्य से जयरंगम की शुरुआत की गयी थी और अन्य राज्यों में इसी तरह का मुकाम हासिल करने के लिए थ्री एम डाॅट बैंड थिएटर फैमिली सोसाइटी प्रयासरत है।
500 कलाकार लेंगे हिस्सा... थ्री एम डाॅट बैंड्स थिएटर फैमिली सोसाइटी की सचिव रुचि भार्गव नरूला ने बताया कि जयरंगम में राजस्थान, मुंबई, दिल्ली, भोपाल, असम समेत अन्य राज्यों के लगभग 500 कलाकार हिस्सा लेंगे। इस दौरान कुमुद मिश्रा, मकरन्द देशपांडे, अतुल सत्य कौशिक, हर्ष खुराना, सारिका सिंह, अमितोष नागपाल समेत अन्य मशहूर कलाकारों से मुखातिब होने का अवसर मिलेगा कोरोना महामारी के चलते दो साल से ऑनलाइन जयरंगम का आयोजन किया गया था लंबे इंतजार के बाद ऑफलाइन मोड पर होगा जयरंगम।
500 कलाकार लेंगे हिस्सा... थ्री एम डाॅट बैंड्स थिएटर फैमिली सोसाइटी की सचिव रुचि भार्गव नरूला ने बताया कि जयरंगम में राजस्थान, मुंबई, दिल्ली, भोपाल, असम समेत अन्य राज्यों के लगभग 500 कलाकार हिस्सा लेंगे। इस दौरान कुमुद मिश्रा, मकरन्द देशपांडे, अतुल सत्य कौशिक, हर्ष खुराना, सारिका सिंह, अमितोष नागपाल समेत अन्य मशहूर कलाकारों से मुखातिब होने का अवसर मिलेगा कोरोना महामारी के चलते दो साल से ऑनलाइन जयरंगम का आयोजन किया गया था लंबे इंतजार के बाद ऑफलाइन मोड पर होगा जयरंगम।
थ्री एम डाॅट बैंड्स थिएटर फैमिली सोसाइटी, कला एवं संस्कृति विभाग, राजस्थान, जवाहर कला केंद्र, जयपुर, के संयुक्त तत्वावधान में होगा जयरंगम के 11वें संस्करण का आयोजन। इस वर्ष फेस्टिवल की थीम ‘जयरंगम एक एहसास’ रखी गयी है। 18 से 24 दिसंबर, 2022 तक सात दिवसीय जयरंगम में होगी थिएटर से जुड़ी विभिन्न गतिविधियां। 7 दिन में होंगे 21 नाटक, जिनमें 7 नाटक राजस्थान से। हर रोज तीन नाटक में हिस्सा ले सकेंगे रंगमंच प्रेमी। कृष्णायन में दोपहर 12 बजे, दोपहर 4 बजे रंगायन सभागार में, शाम 7 बजे मध्यवर्ती में होंगे नाटक। रंग संवाद नामक सेशन में दोपहर 2 बजे रंगमंच से जुड़े पहलुओं पर विशेषज्ञों की उपस्थिति में होगी चर्चा।
जयरंगम के तहत झालाना ऑफिसर्स क्लब में 7 दिवसीय प्रोडक्शन बेस्ड वर्कशाॅप होगी । प्रतिभागी 30 नवंबर तक जयरंगम की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। लेखक व निर्देशक अतुल सत्य कौशिक से मुखातिब होने का मौका मिलेगा । इस दौरान तैयार नाटक का 24 दिसंबर को होगा मंचन।
आगंतुकों को https://jairangam.org/ पर करवाना होगा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, कार्यक्रम से एक घंटे पूर्व निःशुल्क पास प्राप्त कर सकेंगे।
जयरंगम के तहत झालाना ऑफिसर्स क्लब में 7 दिवसीय प्रोडक्शन बेस्ड वर्कशाॅप होगी । प्रतिभागी 30 नवंबर तक जयरंगम की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। लेखक व निर्देशक अतुल सत्य कौशिक से मुखातिब होने का मौका मिलेगा । इस दौरान तैयार नाटक का 24 दिसंबर को होगा मंचन।
आगंतुकों को https://jairangam.org/ पर करवाना होगा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, कार्यक्रम से एक घंटे पूर्व निःशुल्क पास प्राप्त कर सकेंगे।
टिप्पणियाँ