कॉलेज टॉपर अंजली माल्या को मिला ’’एम. एन. मिश्रा गोल्ड मेडल अवार्ड’’
जयपुर । आयोजन स्कूल ऑफ आर्किटेक्चर के बैच-19 की टॉपर सुश्री अंजली माल्या को ’’एम. एन. मिश्रा गोल्ड मेडल अवार्ड 2022’’ से नवाजा गया।यह अवार्ड आयोजन स्कूल ऑफ आर्किटेक्चर सीतापुरा में आयोजित एक अवार्ड समारोह मे मुख्य अतिथि राजस्थान विश्वविद्यालय के कुलपति (अतिरिक्त प्रभार) प्रोफ़ेसर जे.पी. यादव, कॉलेज निदेशक आर्किटेक्ट किरण महाजनी, डीन एन.एस. राठौड़, आईआईए के चेयरमेन आर्किटेक्ट तुषार सोगानी, आईआईआईडी. के चेयरमेन शीतल अग्रवाल ने दिया ।
यह अवार्ड कॉलेज प्रशासन द्वारा पहली बार उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सुश्री अंजली माल्या को प्रदान किया गया है।इस अवसर पर बैच-15 के बाद के सभी टॉपर्स को गोल्ड मेडल अवार्ड दिया गया तथा उनके उत्कृष्ट कार्यों को प्रदर्शनी में प्रदर्शित किया। सुश्री अंजली माल्या एवन आर्किटेक्ट्स प्राईवेट लिमिटेड के निदेशक व समाज सेवी आर्किटेक्ट डॉ, दौलत राम माल्या की सुपुत्री है।
यह अवार्ड कॉलेज प्रशासन द्वारा पहली बार उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सुश्री अंजली माल्या को प्रदान किया गया है।इस अवसर पर बैच-15 के बाद के सभी टॉपर्स को गोल्ड मेडल अवार्ड दिया गया तथा उनके उत्कृष्ट कार्यों को प्रदर्शनी में प्रदर्शित किया। सुश्री अंजली माल्या एवन आर्किटेक्ट्स प्राईवेट लिमिटेड के निदेशक व समाज सेवी आर्किटेक्ट डॉ, दौलत राम माल्या की सुपुत्री है।
टिप्पणियाँ