सर्व ब्राह्मण महासभा चिकित्सा प्रकोष्ठ की कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह

 योगेश भट्ट ० 
जयपुर। सर्व ब्राह्मण महासभा चिकित्सा प्रकोश्ठ द्वारा प्रदेश स्तरीय नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह इंटरनल हॉस्पिटल के सभागार में आयोजित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि सर्व ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पं. सुरेश मिश्रा ने कहा कि कोविड के समय चिकित्सकों ने देवदूत के रूप में कार्य किया है। इस अवसर पर प्रदेश स्तरीय चिकित्सा प्रकोष्ठ के 31 पदाधिकारियों ने संगठन से जुड़कर महासभा की गतिविधियों को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।
इस अवसर पर चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. समीर शर्मा के नेतृत्व में 31 सदस्यीय कार्यकारिणी ने शपथ ली और डॉ. शर्मा ने इस अवसर पर कहा है कि हम महासभा चिकित्सा प्रकोष्ठ की इकाइयों को प्रदेश में वार्ड स्तर तक ले जायेगें। साथ ही उन्होंने कहा कि आगामी 3 माह में 5 हजार चिकित्सकों को जोडेगें। महासभा ने अभी तक गतिविधियों में ब्राह्मणों के सभी वर्गों को जोड़ा है तथा भविष्य में भी अन्य प्रकोष्ठ की इकाइयों को भी सक्रिय किया जायेगा।इस अवसर पर महासभा के सदस्यों के लिये डॉ. संजीव शर्मा एवं डॉ. अनिल शर्मा द्वारा हृदय एवं जोडो संबंधित बीमारियों और उनके बचाव पे व्याख्यान दिए गए।
इस अवसर पर डॉ. नीरज नागेच, डाॅ. दिलीप दुबे, डाॅ. ज्योति शर्मा, डॉ. सुमित शर्मा, डॉ. लोकेश शर्मा, डॉ. अनिल शर्मा, डॉ. महेश शर्मा, डॉ. आकाश पारीक, डाॅ. राधा शर्मा, डॉ. संदीप, डाॅ. अंकिता, डाॅ. शिव शंकर शर्मा, डॉ. अरुणिमा, डाॅ. भारती. डाॅ. सुरेश भार्गव,, डॉ. संगीता भार्गव, डॉ. राकेश शर्मा, डॉ. नीरज शर्मा, डॉ. कपिल शर्मा, डॉ. सोनम शर्मा, डॉ. आदित्य शर्मा, डा. आशीष शर्मा, डॉ. एस.बी. शर्मा, डॉ. शशिकांत शर्मा, डॉ. बसंत शर्मा, डॉ. अजय वशिष्ठ, डाॅ. स्वाती मिश्रा, डॉ. कुलदीप तिवारी, डॉ. भावेश कौशिक, डाॅ. अमित शर्मा, डॉ. राजेश भार्गव, प्रीति भार्गव, डॉ. नूपुर चतुर्वेदी, डॉ.उमेश हिमानी इत्यादि को राष्ट्रीय अध्यक्ष पं. सुरेश मिश्रा ने शपथ दिलाई। साथ ही महासभा के महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष सविता शर्मा, युवा अध्यक्ष पूजा शर्मा, लक्ष्मी शर्मा, अरविन्द मिश्र, विजय भास्कर, बी.एन भरतपुरिया, प्रदेश सचिव हरीश मिश्रा, युवा प्रकोष्ठ के प्रमोद शर्मा, सहित सभी पदाधिकारी उपस्थित थे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

उर्दू अकादमी दिल्ली के उर्दू साक्षरता केंद्रों की बहाली के लिए आभार

राजा बहिरवाणी बने सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया दुबई चैप्टर के अध्यक्ष

डंडिया जी की कलम में है सच को सच कहने की हिम्मत : कटारिया

वाणी का डिक्टेटर – कबीर