राजा की आयेगी बारात' 16 दिसंबर से सिनेमाघरों में

० संवाददाता द्वारा ० 
पटना -भोजपुरी फिल्मो के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव की चर्चा में रही फिल्म 'राजा की आयेगी बारात' के रिलीज़ डेट की घोषणा कर दी गई। फिल्म 16 दिसंबर को पुरे देश में एक साथ रिलीज़ की जा रही है। दर्शक अपने ट्रेंडिंग स्टार की इस फिल्म को थिएटर में देखने के लिए कई दिनों से इंतजार रहे है और अब उनका इंतजार ख़त्म हो गया 'राजा की आयेगी बारात' यह फिल्म खेसारी लाल यादव के दिल के बेहद करीब फिल्म है। फिल्म की शूटिंग के दौरान से ही खेसारी इस फिल्म को लेकर काफी उत्त्साहित दिखे ।
फिल्म में स्टार कास्ट खेसारी लाल यादव के साथ सुदीक्षा झा, संयुता रॉय, संजय पांडेय,अनूप अरोड़ा,अमित शुक्ला ,पप्पू यादव, दीपक सिन्हा, संजय वर्मा,वीणा पांडेय और मनोज सिंह जैसे भोजपुरी  कलाकार नजर आएँगे। फिल्म के हर एक कलाकार ने अपने शानदार अभिनय का प्रदर्शन किया है जिसे दर्शक हमेशा ही पसंद करते आये है।

फिल्म का निर्देशन लाल बाबू पंडित ने किया है। खेसारी लाल यादव और लाल बाबू पंडित की जोड़ी कई सुपरहिट फिल्मो में एक साथ रह चुकी है और अब इस फिल्म से भी दर्शको के बीच बड़ा धमाका करने आ रही है। वही फिल्म के निर्माता सुरेंद्र प्रसाद ने भी खेसारी लाल यादव की कई सुपरहिट फिल्मो का निर्माण किया है। खेसारी लाल, लाल बाबू पंडित और सुरेंद्र मिश्रा की यह तिकड़ी एक बार फिर से भोजपुरी इंडस्ट्री में तहलका मचाएगी।

खेसारी लाल की हर फिल्मो में संगीत का एक अहम् योगदान होता है उसी प्रकार इस फिल्म संगीत भी काफी शानदार होगा। जिसमे म्यूजिक ओम झा द्वारा दिए दिए है और गीत लिखे है प्यारेलाल यादव ,श्याम देहाती, आज़ाद उमा लाल यादव ने। प्रकृति फिल्म्स के बैनर तले इस फिल्म का निर्माण किया गया है और फिल्म का लेखन मनोज कुशवाहा ने किया है।  इस फिल्म के सिनेमाटोग्राफर एन श्रवण है वही डांस कानू मुख़र्जी ने अपने यूनिक स्टाइल से करवाया है। फिल्म के एडिटर जीतेन्द्र सिंह और एक्शन दिलीप यादव द्वारा किया गया है। फिल्म के फिल्म का प्रचार संजय भूषण पटियाला कर रहे है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

उर्दू अकादमी दिल्ली के उर्दू साक्षरता केंद्रों की बहाली के लिए आभार

राजा बहिरवाणी बने सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया दुबई चैप्टर के अध्यक्ष

स्वास्थ्य कल्याण होम्योपैथी व योगा कॉलेजों के दीक्षांत में मिली डिग्रियां

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"