इन्सोलेशन एनर्जी लिमिटेड को बेस्ट एम्प्लायर - 2022 अवार्ड
० आशा पटेल ०
राजस्थान, जयपुर की प्रतिष्ठित सोलर पैनल मैन्युफैक्चरिंग कंपनी इन्सोलेशन एनर्जी लिमिटेड (आईएनए सोलर ) को एमएसएमई केटेगरी में एम्प्लायर एसोसिएशन ऑफ़ राजस्थान ने बेस्ट एम्प्लायर 2022 अवार्ड दिया । यह अवार्ड ग्रुप के चेयरमैन मनीष गुप्ता और मैनेजिंग डायरेक्टर विकास जैन को राज्यपाल कलराज मिश्र एवं उद्योग मंत्री शकुंतला रावत द्वारा प्रदान किया गया। इस अवसर पर गुप्ता ने बताया की आईएनए सोलर की स्थापना 2017 में हुई थी। यह राजस्थान की पहली सोलर पैनल मैन्युफैक्चरिंग कंपनी है जो BSE SME में लिस्टेड है।
दिल्ली रोड स्थित फैक्ट्री में निर्मित सोलर पैनल फुल्ली ऑटोमेटेड एवं लेटेस्ट तकनीक से अनुभवी इंजीनियर्स की देख-रेख में बेहतरीन क़्वालिटी के साथ बनाये जा रहे है | विकास जैन ने बताया की हमारे प्रोडक्ट्स नेशनल एवं इंटरनेशनल मानकों BIS / ALMM से मान्यता प्राप्त हैं। इसके साथ ही कंपनी सोलर बैटरी एवं सोलर इन्वर्टर का भी निर्माण करती हैं। और साथ ही यह भी बताया की कंपनी अपने नए 500 मेगावाट सोलर पैनल मैन्युफैक्चरिंग का प्लांट जनवरी माह के अंत तक शुरू कर देगी जिससे कंपनी की सोलर पैनल मैन्युफैक्चरिंग की वार्षिक उत्पादन क्षमता 700 मेगावाट तक हो जाएगी।
टिप्पणियाँ