लांयस क्लब जयपुर भगवती डीवाइन ने आठवां चार्टर डे मनाया

० आशा पटेल ०
जयपुर - लांयस क्लब जयपुर भगवती डीवाइन ने आठवां ‘‘महक’’ चार्टर डे मनाया गया, इस चार्टर डे समारोह के मुख्य अतिथि अंतर्राष्ट्रीय निदेशक लॉयन डॉ वी.के. लाडिया, क्लब के चार्टर प्रिसिडेन्ट लॉयन विनोद गोयल, क्लब मेन्टर लॉयन शकुन्तला गोयल, प्रिसिडेन्ट लॉयन राकेश जैन, सेक्रेटरी लॉयन आशीष सोमानी, मुख्य वक्ता द्वारका जालान, प्च्क्ळ लॉयन सुनिल गोयल, ैटक्ळ लॉयन सुनिल अरोड़ा, कोषाध्यक्ष लॉयन अवध अग्रवाल उपस्थित थे । इस चार्टर डे पर विश्व शांति के लिए एक मिनट की मौन प्रार्थना व राष्ट्रगान किया गया तथा अतिथियों को माला/शॉल/साफा/मोमेंटो देकर सम्मानित भी किया गया।

 इस अवसर पर दीप प्रज्वलित करने के लिए गणमान्य व्यक्तियों को आमंत्रित किया गया व विनोद गोयल द्वारा सभी गणमान्य लोगों के लिए स्वागत भाषण भी दिया गया। विनोद गोयल ने बताया कि हाल ही में सरकारी स्कूलों में बालिकाओं को 217000 से भी अधिक सेनेटरी पैड फ्री वितरित किये गये। पिछले दिनों 700 गरीब लोगो के आंखों की जांच की गयी व लगभग 150 लोगों के मोतियाबिन्द के ऑपरेशन भी निःशुल्क किये गये। लगभग 750 लोगों को प्रतिमाह फ्री खाना भी खिलाया जा रहा है। 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

उर्दू अकादमी दिल्ली के उर्दू साक्षरता केंद्रों की बहाली के लिए आभार

राजा बहिरवाणी बने सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया दुबई चैप्टर के अध्यक्ष

डंडिया जी की कलम में है सच को सच कहने की हिम्मत : कटारिया

वाणी का डिक्टेटर – कबीर