कांग्रेस 22 जुलाई को सभी जिला मुख्यालयों पर ईडी द्वारा की जा रही कार्यवाही का विरोध करेगी
० संवाददाता द्वारा ० केन्द्र सरकार द्वारा संवैधानिक संस्थाओं का दुरूपयोग कर विपक्ष के नेताओं को प्रताडि़त किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार के ईशारे पर ईडी ने कांग्रेस नेता राहुल गॉंधी को बेवजह 55-60 घण्टे तक पूछताछ कर परेशान किया। उन्होंने कहा कि जो मुकद्मा न्यायालय में विचाराधीन है उस प्रकरण में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गॉंधी को ईडी द्वारा नोटिस देकर पूछताछ के लिये बुलाया गया है जिसके विरोध में दिनांक 21 जुलाई, 2022 को जयपुर में ईडी कार्यालय के समक्ष हजारों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता धरना देकर विरोध-प्रदर्शन करेंगे। साथ ही दिनांक 22 जुलाई, 2022 को सभी जिला मुख्यालयों पर ईडी द्वारा की जा रही कार्यवाही का विरोध किया जायेगा।" जयपुर । राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा की अध्यक्षता में राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारीगण एवं जयपुर जिले के विधायकगण/विधायक प्रत्याशीगण की बैठक प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय, जयपुर पर सम्पन्न हुई। बैठक में कांगे्रस संगठन के आगामी कार्यक्रमों पर चर्चा किये जाने के साथ ही प्रदेशाध्यक्ष डोटासरा ने सभी प्रभ