देश भर में 108 जल त्रासदी वाले जिलों में जागरूकता अभियान

० योगेश भट्ट ० 
नयी दिल्ली - विश्व में जल संरक्षण व पेय जल को संरक्षित करने की मुहिम "जल-धन " वसन्त लक्षमी चैरिटेबल ट्रस्ट की इस पहल को देश भर में 108 जल त्रासदी वाले जिलों में एक जागरूकता अभियान का शुभारम्भ जल धन यात्रा को  केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत एवं गोविन्द कार्जोल माननीय जल संसाधन मंत्री आन्ध्र प्रदेश ने झन्डी दिखा कर रवाना किया । इस अवसर पर अजयसिंह बिष्ट अध्यक्ष गढ़वाल हितैषिणी सभा  यशोदा घिल्डीयाल कार्यकारिणी सदस्य ,आजीवन सदस्य कुसुम बिष्ट एवं विजयलक्ष्मी नौटियाल , लक्ष्मी रावत पटेल,व शशी बंगारी नेगी, उपस्थित रहे ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

उर्दू अकादमी दिल्ली के उर्दू साक्षरता केंद्रों की बहाली के लिए आभार

राजा बहिरवाणी बने सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया दुबई चैप्टर के अध्यक्ष

डंडिया जी की कलम में है सच को सच कहने की हिम्मत : कटारिया

वाणी का डिक्टेटर – कबीर