हजरत ख्वाजा मोहम्मद बाकी बिल्ला रहमतुल्लाह अलेह का 432 वां सालाना उर्स मुबारक जोशो खरोश के साथ मनाया गया
० एसएम इम्तियाज ०
नई दिल्ली: हजरत ख्वाजा बाकी बिल्लाह का उर्स हर साल की तारा जमादीउसानी के महीने में 3 दिन मनाया जाता है इस बार जनवरी के महीने में 15, 16, 17, और 18 तारीख को मनाया गया। हर साल की तरह जमादिउस्सानी महीने में 3 दिन मनाया जाता है ठीक इस बार भी उर्स शरीफ के मौके पर दरगाह के मतवाली मोहम्मद नासिर उस्मान की देखरेख में किया गया उर्स के दौरान सैकड़ों अकीदतमदों ने उर्स मुबारक के मौके पर दरगाह शरीफ पर हाजिरी दी फूलों का नजराना पेश किया और चादर भी चढ़ाई गई कई उलमा और ख्वाजा को चाहने वालों ने भी शिरकत की इस ठंड के मौसम में भी दूरदराज से अकीदतमनदो ने नाते रसूल और मनकबत पेश किया..
नई दिल्ली: हजरत ख्वाजा बाकी बिल्लाह का उर्स हर साल की तारा जमादीउसानी के महीने में 3 दिन मनाया जाता है इस बार जनवरी के महीने में 15, 16, 17, और 18 तारीख को मनाया गया। हर साल की तरह जमादिउस्सानी महीने में 3 दिन मनाया जाता है ठीक इस बार भी उर्स शरीफ के मौके पर दरगाह के मतवाली मोहम्मद नासिर उस्मान की देखरेख में किया गया उर्स के दौरान सैकड़ों अकीदतमदों ने उर्स मुबारक के मौके पर दरगाह शरीफ पर हाजिरी दी फूलों का नजराना पेश किया और चादर भी चढ़ाई गई कई उलमा और ख्वाजा को चाहने वालों ने भी शिरकत की इस ठंड के मौसम में भी दूरदराज से अकीदतमनदो ने नाते रसूल और मनकबत पेश किया..
उर्स के मौके पर दिल्ली के आसपास कि जायरीन इलाके के उलमाएदिन और सूफियों ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया.. तिलावते कुरान शिजरा ख्वानी, जुलूस चादर शरीफ, गुलपोशी, कुल शरीफ और खत्म ख्वाजगन के साथ ,18 जनवरी को अमल में लाया गया - उर्स पाक में आए हजारों जायरीन को लंगर खानी तक्सीम किया गया...हजरत ख्वाजा बाकी बिल्लाह के उर्स में शिरकत करने वाले लोगों ने ख्वाजा की फैज से जायर खुद को पर सुकून महसूस किया ... मुतावल्ली मोहम्मद नासिर उस्मान की सरपरस्ती में यह सारा मामला अमल में आया आपको बता दें कि नासिर उस्मान हर साल की तरह इस साल भी जायरीन के लिए लंगर में कोई कमी नहीं छोड़ा......
दरगाह शरीफ में जायरीन की खिदमत के लिए बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने वालों में खिदमत करने वालों मैं मोहम्मद उमर, मोहम्मद आलम ,, मोहम्मद असलम ,मोहम्मद अहमद , मोहम्मद ताहिर ,मोहम्मद परवेज ,मोहम्मद नूर मोहम्मद वसीम, मोहम्मद नसीम मोहम्मद यासीन और कई खिदमत गुजार ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया दरगाह शरीफ में दुआ के दौरान बशीर अंबरी ने भी मुल्क में भाईचारा,अमन चैन और सलामती बनाए रखने की ख्वाजा के दरबार में दुआ की
टिप्पणियाँ