बिहार सिवान में जहरीली शराब पीने से जान गवा चुके परिजन से मिलने पहुंचे चिराग पासवान
० संत कुमार गोस्वामी ०
बिहार - सिवान में जहरीली शराब पीने से जान गवा चुके लोगो के परिजन से मिलने लोक जन पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान पटना से सिवान जाने के सिलसिले में मशरक में रुके। मशरक में लोजपा के मसरख नगर अध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह ने अपने सहयोगी के साथ भव्य स्वागत किए इन्होंने मीडिया से मुखातिब हुवे बिहार सरकार के मुखमंत्री नीतीश कुमार की शराब बंदी की पोल फिर शर्मसार हुई । सिवान जिले के नवीगंज परखण्ड के बाला गांव में पिछले दिनों जहरीली शराब के सेवन से 10 लोगो की जान चली गई थी आनन फानन में ग्रामीणों द्वारा सामुदायिक अस्पताल पहुंचाया इसकी जानकारी सिवान डीएम एवम प्रशासन आला अधिकारी जानकारी के बाद घटना स्थल पर पहुंचे थे ।चिराग पासवान का काफिला पटना से सिवान जाने के दौरान मशरक छपरा में अपने जन समर्थक से मिले ।इन्होंने बहुत दुख प्रकट करते हुए गरीब बेसहारा के इस दुखद घड़ी में इनके साथ है । अपने संवेदना जाहिर की ।कब तक लोगो की जान जायेगी।बिहार में शराब बंदी बावजूद आखिरकार इनते मौत जहरीली शराब पीने से हो रही है । इसके जिमेदार सुशासन बाबू है ।
विगत दिनों में इसी मशरक में जहरीली शराब पीने से 70 लोगो की मौत हो गई थी ।इसका जीमेदार कौन नीतीश का कहना है जो पियेगा सो मरेगा इसका पलटवार में चिराग पासवान बोले उनके परिवार का क्या होगा उनके बच्चे उनके गृहस्ती की जिमेदारी किसकी होगी । पूरे बिहार में मौत का सिलसिला कब थमेगा बेसहारा जहरीली शराब का शिकार कब तक होता रहेगा इस मौके पर जिला अध्यक्ष दीपक सिंह, परवक्ता जगदानंद सिंह , मसरख नगर अध्यक्ष मुकेश सिंह ,मशरक प्रखंड अध्यक्ष सुनील सिंह , पप्पू सिंह , बिटू सिंह , विशाल सिंह , सुभाष सिंह , प्रवीण सिंह ,पूर्व मुखिया ललन माझी , लोजपा के काफी समर्थक मौजूद रहे
बिहार - सिवान में जहरीली शराब पीने से जान गवा चुके लोगो के परिजन से मिलने लोक जन पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान पटना से सिवान जाने के सिलसिले में मशरक में रुके। मशरक में लोजपा के मसरख नगर अध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह ने अपने सहयोगी के साथ भव्य स्वागत किए इन्होंने मीडिया से मुखातिब हुवे बिहार सरकार के मुखमंत्री नीतीश कुमार की शराब बंदी की पोल फिर शर्मसार हुई । सिवान जिले के नवीगंज परखण्ड के बाला गांव में पिछले दिनों जहरीली शराब के सेवन से 10 लोगो की जान चली गई थी आनन फानन में ग्रामीणों द्वारा सामुदायिक अस्पताल पहुंचाया इसकी जानकारी सिवान डीएम एवम प्रशासन आला अधिकारी जानकारी के बाद घटना स्थल पर पहुंचे थे ।चिराग पासवान का काफिला पटना से सिवान जाने के दौरान मशरक छपरा में अपने जन समर्थक से मिले ।इन्होंने बहुत दुख प्रकट करते हुए गरीब बेसहारा के इस दुखद घड़ी में इनके साथ है । अपने संवेदना जाहिर की ।कब तक लोगो की जान जायेगी।बिहार में शराब बंदी बावजूद आखिरकार इनते मौत जहरीली शराब पीने से हो रही है । इसके जिमेदार सुशासन बाबू है ।
विगत दिनों में इसी मशरक में जहरीली शराब पीने से 70 लोगो की मौत हो गई थी ।इसका जीमेदार कौन नीतीश का कहना है जो पियेगा सो मरेगा इसका पलटवार में चिराग पासवान बोले उनके परिवार का क्या होगा उनके बच्चे उनके गृहस्ती की जिमेदारी किसकी होगी । पूरे बिहार में मौत का सिलसिला कब थमेगा बेसहारा जहरीली शराब का शिकार कब तक होता रहेगा इस मौके पर जिला अध्यक्ष दीपक सिंह, परवक्ता जगदानंद सिंह , मसरख नगर अध्यक्ष मुकेश सिंह ,मशरक प्रखंड अध्यक्ष सुनील सिंह , पप्पू सिंह , बिटू सिंह , विशाल सिंह , सुभाष सिंह , प्रवीण सिंह ,पूर्व मुखिया ललन माझी , लोजपा के काफी समर्थक मौजूद रहे
टिप्पणियाँ