TMG फिल्म्स निर्माता आजम खान ने रखा भोजपुरी में कदम
पटना - बॉलीवुड और साउथ फिल्म के निर्माण का अनुभव रखने वाले निर्माता आजम खान भोजपुरी में अपनी नई फिल्म और पहली फिल्म के लिए चंबल बॉय के नाम से मशहूर अभिनेता रवि यादव को साइन किया है और उनके साथ फिल्म और गाने की भी शूटिंग वे करने वाले हैं। इसकी तैयारियां भी मुंबई में जोर-शोर से चल रही है। इस फिल्म की सारी शूटिंग उत्तर प्रदेश में होनी है। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुंबई में आकर कहा था कि फिल्म इंडस्ट्री के जितने भी लोग हैं यूपी सरकार मदद देगी और अच्छी फिल्मों के प्रोत्साहन के लिए सब्सिडी भी देगी। निर्माता आजम खान ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का तहे दिल से आभार व्यक्त किया और कहा कि देश की सभी सरकार अगर इस तरह से फिल्म उद्योग को बढ़ावा दें तो यह ना सिर्फ कलाकारों को रोजगार देगा बल्कि रोजगार के अन्य अवसर भी सिनेमा के माध्यम से पैदा होंगे।
भोजपुरी फिल्म जगत ने कई सारे फिल्म मेकर्स को अपनी और आकर्षित किया है जो भोजपुरी सिनेमा में भी अपनी प्रोजेक्ट्स लेकर आ रहे हैं। ऐसे ही फिल्म निर्माता आजम खान है जो अब भोजपुरी सिनेमा में अपना भाग्य आजमाने जा रहे हैं। आजम खान इससे पहले 2016 से TMG फिल्म को लेकर काफी चर्चा में रहे हैं और साथ ही उन्होंने फैशन शोज के इवेंट्स भी किए हैं। अब वह भोजपुरी फिल्मों का निर्माण करने के इच्छुक हैं और इस दिशा में एक कदम आगे बढ़ा भी चुके हैं।
आजम खान TMG फिल्म के बैनर तले भोजपुरी में बड़े पर्दे की फिल्मों के साथ साथ एल्बम और गाने का भी निर्माण करेगी। उन्होंने बताया कि हमारी कंपनी TMG फिल्म्स भोजपुरी के स्तर को ऊंचा उठाने के साथ-साथ लोगों को मनोरंजन का नया कलेवर और फ्लेवर देगी। साथ ही भोजपुरी के नए कलाकारों को अपने अंदर के छुपे हुए टैलेंट को बाहर दुनिया के सामने रखने का मौका भी देगी।
टिप्पणियाँ