गोकुल भाई की 125 वी जयंती पर स्मारिका विमोचित

० आशा पटेल ० 
जयपुर। राजस्थान समग्र सेवा दुर्गापुरा परिसर में राजस्थान के गांधी गौकुल भाई भट्ट की 125 वी जयंती समारोह का समापन किया गया। सहसचिव बसन्त हरियाणा ने बताया कि संस्था परिसर में स्थित गौकुल भाई भट्ट की समाधि पर सर्वप्रथम मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने श्रद्धांजलि अर्पित की, इसके पश्चात आयोजित कार्यक्रम में गौकुल भाई भट्ट 125 वी जयंती के अवसर पर निकाली गई स्मारिका का विमोचन कार्यक्रम के मुख्य तिथि प्रसिद्ध गांधीवादी कुमार प्रशांत ने किया। 
इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कुमार प्रशांत ने कहा कि जिन भी व्यक्तियों की गांधी जी व गौकुल भाई भट्ट के विचारों में आस्था है उन सबकी सामुहिक ज़िम्मेदारी है कि वह वर्तमान समय मे जो लोकतंत्र पर संकट है उस लोकतंत्र को सब मिलकर बचाए। इससे पूर्व संस्था के अध्यक्ष सवाई सिंह ने गौकुल भाई भट्ट के व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए संस्था के आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा से अवगत कराया। कार्यक्रम में सर्वधर्म प्रार्थना की गई व स्कूल की बालिकाओं द्वारा गौकुल भाई के व्यक्तित्व से जुड़ी कविताओं का पठन किया गया।
कार्यक्रम को शांति व अहिंसा निदेशालय के निदेशक मनीष शर्मा, महात्मा गांधी इंस्टिट्यूट ऑफ गवर्नेंस निदेशक बी एम शर्मा, गोकुल भाई भट्ट के बेटे दिलीप भट्ट, कुमार कलानंद मणि, अरविंद भारद्वाज, धर्मवीर कटेवा, दशरथ कुमार, इंदु भूषण गोयल, रेणुका पामेचा, महोम्मद नाजुमद्दीन, फादर विजय पाल, विमल चौधरी ने सम्बोधित किया।राजस्थान समग्र सेवा संघ के सर्वोदय मण्डल, महिला सर्वोदय मण्डल, किसान सर्वोदय मण्डल, श्रमिक सर्वोदय मण्डल के सर्वोदय मित्र व लोक मित्र गोपाल शरण, अनिल गोस्वामी, जयेश जोशी, अनूप दायमा, अशोक माथुर, शीला माथुर, भैरू लाल, अलानुर आजाद, उषा पारीक, नरेंद्र सिंह, उमेश शर्मा, हेमेंद्र गर्ग, डॉ आभा, प्रेम किशन शर्मा,

 अब्दुल हमीद गौड़, किशोर माथुर, जया वाधवानी, फतह चंद बगला, लाड़ कुमारी जैन, डॉ सुदीप शर्मा, सपना, अरविंद भूतिया, भारती, विष्णु शर्मा, अनिल यादव,आशा पटेल, मदन लाल नामा, आर सी शर्मा, कौशल सत्यर्थी, जयसिंह राजोरिया, श्रद्धा भारती ,भारती , सत्येन चतुर्वेदी, डॉ अनिल जैन, सुरेश शर्मा, अजय शर्मा, दुर्गा वर्मा, सुरेशचंद अग्रवाल, रामभरोसे मेघवाल, एन एल वर्मा, एवं विभिन्न संगठनों से जुडे गणमान्य उपस्थित थे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

गणतंत्र दिवस परेड में दिखेगी उत्तराखंड के साहसिक खेलों की झलक

उर्दू अकादमी दिल्ली के उर्दू साक्षरता केंद्रों की बहाली के लिए आभार

पिंक सिटी प्रेस क्लब में हुआ सद्भावना और भाईचारा सम्मेलन

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"