नृत्य गुरु ऊषाश्री सहित 18 विभुतियों को मिला राजस्थान शिरोमणी अवॉर्ड

० आशा पटेल ० 
जयपुर . राजस्थान की जानी-मानी वरिष्ठ अभिनेत्री और नृत्य गुरु उषा श्री को राजस्थान शिरोमणी अवॉर्ड 2023 से नवाजा गया है |राजस्थानी संगम के संपादक ललित तिवारी द्वारा सांगानेर में आयोजित समारोह में सम्मानित किया गया | उषा श्री को कत्थक कला, टीवी और फिल्मों में विशेष योगदान के लिए यह सम्मान प्रदान किया गया | इस दौरान अन्य 17 विभूतियों को भी सम्मानित किया गया
इस भव्य समारोह में कई जानी-मानी हस्तियाँ भी राजस्थान शिरोमणि सम्मान से नवाजी गई .जिनमे -डॉ के एल जैन ,पवन अरोड़ा ,डॉ देवाराम सेनी ,हेमजीत मालू ,जादूगर सम्राट शंकर ,जीतेन्द्र सिंह शेखावत ,रामसिंह चौहान ,सियाशरण लश्करी ,डॉ अखिल शुक्ला,मोहन मितवा ,तरुण कुमावत ,शिवचंद मीणा ,उषा श्री ,डॉ योगिता शर्मा ,हिमान्द्री वर्मा "समर्थ" ,दीप्ती सेनी चौधरी ,डॉ अनु चौधरी थीं.

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

उर्दू अकादमी दिल्ली के उर्दू साक्षरता केंद्रों की बहाली के लिए आभार

राजा बहिरवाणी बने सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया दुबई चैप्टर के अध्यक्ष

वाणी का डिक्टेटर – कबीर

स्वास्थ्य कल्याण होम्योपैथी व योगा कॉलेजों के दीक्षांत में मिली डिग्रियां