राज. इंटरनेशनल फ़िल्म फ़ेस्टिवल के 9 वें संस्करण का भव्य आयोजन 1से 5 फरवरी तक
रिफ में दिखेंगी 46 फिल्में, द कश्मीर फाइल्स की स्पेशल स्क्रीनिंग
जयपुर : गुलाबी नगरी में रिफ फिल्म क्लब द्वारा आयोजित राजस्थान इंटरनेशनल फ़िल्म फ़ेस्टिवल (रिफ) का नवां संस्करण 1 से 5 फ़रवरी 2023 को आयोजित किया जाएगा। "इस वर्ष राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल - रिफ 2023 का भव्य उद्धघाटन समारोह 1 फ़रवरी को जयपुर में आइनॉक्स, क्रिस्टल पाम, सी - स्कीम, जयपुर में आयोजित होगा। इसके पश्चात आगे के चार दिन मे फिल्म स्क्रीनिंग, ओपन फोरम , वर्कशॉप और टॉक शो का आयोजन 2 से 5 फ़रवरी 2023 के बीच स्क्रीन 3 - आइनॉक्स , क्रिस्टल पाम , सी - स्कीम, में ही होगा। रिफ क्लोजिंग सेरेमनी एवं रिफ अवार्ड नाईट का भव्य आयोजन 5 फ़रवरी को ओपन थिएटर - जवाहर कला केंद्र जयपुर में आयोजित किया जायेगा।इस फेस्टिवल के दौरान शॉर्ट फिल्म्स, डॉक्यूमेंट्री फिल्म्स , एनीमेशन फिल्म्स , फ़ीचर फिल्म्स और म्यूजिक वीडियो एलबम्स प्रदर्शन किया जाएगा। 1 फरवरी से 5 फरवरी तक आइनॉक्स 22 गोदाम में कुल 46 फिल्मों का प्रदर्शन होगा। दर्शकों के लिए यह सभी शो नि:शुल्क होंगे। पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर दर्शकों का प्रवेश दिया जाएगा। इन फिल्मों और टॉक शो के टिकट को पेटीएम इनसाइडर पर फ्री में भी बुक किया जा सकता है।
10 से अधिक भाषाओं मेंहोगा फिल्मों का प्रदर्शनफेस्टिवल डायरेक्टर सोमेंद्र हर्ष ने बताया कि पांच दिवसीय इस फिल्म फेस्टिवल में कुल 46 फिल्मों का प्रदर्शन होगा, जिसमें राजस्थानी, हिंदी, अंग्रेजी, कन्नड़, मलयालम, मराठी, संस्कृत, तेलुगु , मुदुगा , मैथिलि , आदि भाषा की डॉक्यूमेंट्री, शार्ट फिल्म, रीजनल एवं राजस्थानी फिल्म दिखाई जाएगी। फिल्म फेस्टिवल में फ्रेंच , इटालियन भाषा सहित अन्य फॉरेन लैंग्वेज में भी बनी फिल्मों का प्रदर्शन होगा।
हर फिल्म के पीछे छिपाहोगा सामाजिक संदेशफेस्टिवल डायरेक्टर सोमेंद्र हर्ष ने बताया कि सभी फिल्मों का चयन बहुत ही बारीकी के साथ किया गया है। फिल्म फेस्टिवल के दौरान दिखाई जाने वाली सभी फिल्मों के पीछे सामाजिक सरोकारों से जुड़ा एक संदेश होगा। फ़िल्म के बाद यूनिट मेंबर की ओर से इस फिल्म के बारे में विस्तार से जानकारी दी जाएगी और फिल्म में छिपे संदेश को भी बताया जाएगा।
रिफ 2023 थीम" स्पोर्ट्स इन सिनेमा" इस वर्ष राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का थीम स्पोर्ट्स इन सिनेमा रखा गया है। सिनेमा के माध्यम से दिखाए जाने वाले खेलों ने युवा पीढ़ी को प्रभावित करने और उनमें नेतृत्व के गुणों का निर्माण करने के लिए पर्याप्त गुंजाइश पैदा की है। शैक्षणिक मंचों या फिल्म समारोहों में सामान्य फिल्मों की तुलना में खेल शैली वाली फिल्मों की संख्या अभी भी बहुत कम है। राजस्थान अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव ने अपने 9वें संस्करण के लिए सिनेमा और खेल को एक साथ लाने के लिए यह पहल की है।
प्रतिदिन होगा टॉक शोमास्टरक्लास का आयोजनफेस्टिवल डायरेक्टर सोमेंद्र हर्ष ने बताया कि 1 से 5 फरवरी तक स्क्रीन 3 - आइनॉक्स, क्रिस्टल पाम, सी - स्कीम, जयपुर में आयोजित होने वाले इस फिल्म फेस्टिवल में प्रतिदिन एक महत्वपूर्ण विषय पर टॉक शो आयोजित किया जाएगा। इस टॉक शो में विषय विशेषज्ञ विस्तृत चर्चा करेंगे। 2 फरवरी को आर्ट एंड कल्चर डिपार्टमेंट , राजस्थान सरकार के सहयोग से " सिनेमा - रीजनल भाषाएँ & राजस्थानी भाषा - मान्यता भविष्य और मान्यता" का आयोजन होगा , 3 फरवरी को राजस्थान टूरिज्म के सहयोग से "सिनेमा द्वारा पर्यटन , निवेश और संस्कृति" का आयोजन होगा ओर 4 फरवरी को सिनेमास्थान के सहयोग से "भारतीय फ़िल्म उद्योग पर ओटीटी का प्रभाव" का आयोजन होगा।
इसके आलावा 2 फरवरी को फ़िल्म निर्माता और लेखक सुतापा सिकदर के साथ " वी नीड स्ट्रांग वीमेन" पे चर्चा होगी। 3 फरवरी को सिनेमा & समाज पे चर्चा की जाएगी और 4 फरवरी को एक्टर और एंकर अनूप सोनी एंकरिंग स्किल्स मास्टरक्लास लेंगे। फिल्मी हस्तियों रहेंगी मौजूद फेस्टिवल डायरेक्टर सोमेंद्र हर्ष ने बताया कि फिल्म फेस्टिवल के दौरान सिनेमा जगत की कई हस्तियाँ मौजूद रहेगी। फ़िल्म डायरेक्टर और राइटर एन चंद्र , एक्टर परीक्षित साहनी मौजूद रहेंगे जिन्हे इस वर्ष लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड कॉन्ट्रिब्यूशन इन इंडियन सिनेमा से नवाज़ा जाएगा , म्यूजिक डायरेक्टर मिथुन मौजूद रहेंगे जिन्हे हसरत जयपुरी अवॉर्ड फॉर कंट्रीब्यूशन इन म्यूजिक सम्मान से नवाजा जाएगा।
इनके अलावा फ़िल्म निर्देशक अनंत महादेवन और करण राज़दान , एक्टर आशीष शर्मा और अनूप सोनी , एक्ट्रेस तनिष्ठा चटर्जी , फ़िल्म निर्माता और लेखक सुतापा सिकदर , सुपरस्टार सिंगर सीजन 2 के विनर मोहम्मद फैज़ जैसे कई हस्तियां मौजूद रहेंगे।5 फ़रवरी को होगा रंगारंगकार्यक्रम के साथ समापन
फेस्टिवल डायरेक्टर सोमेंद्र हर्ष ने बताया कि 5 फ़रवरी को ओपन थिएटर , जवाहर कला केंद्र , जयपुर में समापन एवं रिफ अवार्ड नाईट आयोजित की जाएगी। समापन समारोह में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन होगा, जिसमें कई डांस ग्रुप अपनी प्रस्तुतियां देंगे।
टिप्पणियाँ