आरडब्ल्यूए प्रधान रणबीर सिंह सोलंकी ने कहा कि मधु विहार के निवासी अरविंद केजरीवाल को धन्यवाद देते है

० योगेश भट्ट ० 
नयी दिल्ली - ए एस आई स्वर्गीय शंभूदयाल मीणा की शहादत को याद करते हुए मुख्यमंत्र अरविंद केजरीवाल ने स्वर्गीय शंभू दयाल ,एएसआई को उनके घर मधु विहार जाकर परिवार वालों को एक करोड़ की सहायता राशि प्रदान की। ज्ञात हो कि दिल्ली पुलिस मायापूरी पुलिस स्टेशन पर तैनात अपनी ड्यूटी के दौरान एक अपराधी को पकड़ने में अपनी शहादत दी थी ।  उनकी इस शहादत को और कर्तव्यनिष्ठा को नमन करते हुए मुख्य मंत्री ने सम्मान के साथ एक करोड़ की सहायता राशि स्वर्गीय शंभू दयाल के परिवार को प्रदान की। 
पालम विधानसभा के मधु विहार वार्ड में उनके निवास पर सी एम् ने कहा कि उनकी शहादत को कोटि-कोटि नमन कर पूरा देश उनके साथ खड़ा है। इस अवसर पर मधु विहार आरडब्ल्यूए के प्रधान रणबीर सिंह सोलंकी ने कहा कि हम मधु विहार के निवासी अरविंद केजरीवाल को धन्यवाद देते है जिन्होंने शंभूदयाल को शहीद का दर्जा देकर मरणोपरांत सम्मानित किया है तथा हम अपने इस शहीद को नमन करते हुए श्रंधांजलि अर्पित करते है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

उर्दू अकादमी दिल्ली के उर्दू साक्षरता केंद्रों की बहाली के लिए आभार

राजा बहिरवाणी बने सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया दुबई चैप्टर के अध्यक्ष

डंडिया जी की कलम में है सच को सच कहने की हिम्मत : कटारिया

वाणी का डिक्टेटर – कबीर