वनप्लस ने चार महत्वपूर्ण प्रॉडक्ट्स किए लॉन्च
० योगेश भट्ट ०
नई दिल्ली : मशहूर टेक्नोलॉजी ब्रैंड वनप्लस ने 2023 में अपने पहले चार फ्लैगशिप प्रॉडक्ट्स को लॉन्च किया है। इसमें वनप्लस 11 5जी स्मार्टफोन, वनप्लस बस प्रो 2 ईयरबड्स, वनप्लस पैड और वनप्लस फीचरिंग 81 प्रो कीबोर्ड शामिल है। वनप्लस के “नेवर सेटल” के आदर्श वाक्य के साथ, उद्देश्यपूर्ण डिजाइन, इंडस्ट्री की अग्रणी टेक्नोलॉजी और ब्रैंड के इकोसिस्टम के साथ एडवांस्ड इंटरकनेक्टिविटी के साथ नए प्रॉडक्ट्स भीड़ से अलग नजर आते हैं। वनप्लस ने यह खुलासा भी किया कि इसका अगला कॉन्सेप्ट फोन जो इंडस्ट्री-फर्स्ट टेक्नोलॉजी से लैस है, का प्रदर्शन एमडब्ल्यूसी 2023 में किया जाएगा।
वनप्लस के संस्थापक, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट और ओप्पो तथा वनप्लस में प्रॉडक्ट चीफ पेटे लाऊ ने कहा, “वनप्लस प्रॉडक्ट्स का लगातार बढ़ता पोर्टफोलियो कंपनी की अनोखी 1+4+X रणनीति की झलक देता है। “‘1’ फ्लैगशिप स्मार्टफोन का प्रतिनिधित्व करता है जबकि ‘4’ सपोर्टिंग इकोसिस्टम डिवाइसेस जैसे टीवी, ईयरबड्स, घड़ियों और टैबलेट का प्रतीक है। ‘X’ उन प्रॉडक्ट्स के समूचे संसार का प्रतिनिधित्व करता है, जो वनप्लस इकोसिस्टम से जुड़कर बेहतरीन डिजिटल लाइफ का निर्माण करते हैं। इन नए प्रॉडक्ट्स की पेशकश ने डिजिटल डिवाइसेस और टेक्नोलॉजी में अग्रणी के तौर पर वनप्लस स्थिति को और मजबूत किया है।”
वनप्लस पैड को 11.61 की स्क्रीन के साथ टोटल टरटेनमेंट के लिए डिजाइन किया गया है। इसमें डॉल्बी विजन सपोर्ट का फीचर है जोकि इंडस्ट्री का पहला 7:5 का रेश्यो और 144 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट है। इसकी अनोखी स्क्रीन से ई-बुक्स की ज्यादा लाइनें एक साथ दिखती हैं। स्प्रेडशीट की कई कतारें एक साथ दिखाई देती हैं। इसके साथ ही इसमें हाई रिफ्रेश रेट भी है। यह पहले से ज्यादा मजेदार ढंग से गेमिंग का अनुभव प्रदान करता है।
वनप्लस पैड एक ऑडियो पावर हाउस भी है। यह डॉल्बी एटमॉस को सपोर्ट करता है और वनप्लस की अपनी साउंड फील्ड टेक्नोलॉजी का प्रयोग करते हुए यह इंटेलिजेंट तरीके के स्क्रीन की दिशा को पहचनाता है और ज्यादा शानदार आवाज के लिए अपने आप लेफ्ट से राइट ऑडियो चैनल में स्विच करता है। वनप्लस पैड वनप्लस स्टाइलो और वनप्लस मैग्नेटिक कीबोर्ड के साथ आता है। आने वाले कुछ हफ्तों में वनप्लस पैड की उपलब्धता और दाम संबंधी सारी जानकारी उपलब्ध होगी।
वनप्लस फीचरिंग 81 प्रो कीबोर्ड वनप्लस ऑनलाइन कम्युनिटी के साथ मिलकर बनाया गया और उनके फीडबैक पर डिजाइन किया गया वनप्लस फीचरिंग 81 प्रो कीबोर्ड ब्रैंड का पहला मैकेनिकल कीबोर्ड है। यह पूरी तरह से कस्टमाइज करने योग्य है। यह इंडस्ट्री का पहला कीबोर्ड है, जिसमें मार्बल-मैलो कीकैप्स हैं। इसमें पेटेंट कराए गए थर्मोप्लास्टिक इलास्टोमीटर का इस्तेमाल किया गया है, जो हरेक बटन को दबाने के बाद बाउंस बैक करता है। और यह कीबोर्ड यूजर्स को टाइप करने में आराम देता है और उन्हें काम करने में आसानी होती है।
वनप्लस ने कीबोर्ड लेआउट बनाने के लिए मशहूर कीबोर्ड ब्रैंड कीक्रोन के साथ काम किया है। इसका कई ऑपरेटिंग सिस्टम जैसे मैकओएस, विंडोज और लाइनक्स समेत कई ऑपरेटिंग सिस्टम से गहरा संबंध है।
इसकी सावधानीपूर्वक तैयार की गई अल्युमिनियम बॉडी इसे हल्के वजन का बनाती है। इससे यूजर्स को काफी तेज रेस्पॉन्स मिलता है। बेहद सटीक सीएनसी अल्युमिनियम बॉडी ताजगी भरी ठंडक देती है, जबकि इसकी मजबूत बनावट से ज्यादा टिकाउपन मिलता है।
वनप्लस को 9 साल पहले लॉन्च किया गया था। तब से लेकर अब तक वनप्लस ने टेक्नोलॉजी इंडस्ट्री में नए-नए आविष्कार करने वाले दिग्गज के तौर पर अपनी प्रतिष्ठा बनाई है। 2023 में, वनप्लस इन चार प्रीमियम प्रॉडक्ट्स के साथ अपने पोर्टफोलियो का विकास और विस्तार करना जारी रखेगा। यूजर की मांग बदलने के साथ वनप्लस ब्रैंड ने यूजर को तेज और आरामदायक अनुभव देने का वादा किया है जो लंबे समय तक बना रहेगा। वनप्लस फीचरिंग 81 प्रो की बोर्ड के बारे में जानकारी, जिसमें दाम और उपलब्धता शामिल है, आने वाले हफ्तों में उपलब्ध होगी।
नई दिल्ली : मशहूर टेक्नोलॉजी ब्रैंड वनप्लस ने 2023 में अपने पहले चार फ्लैगशिप प्रॉडक्ट्स को लॉन्च किया है। इसमें वनप्लस 11 5जी स्मार्टफोन, वनप्लस बस प्रो 2 ईयरबड्स, वनप्लस पैड और वनप्लस फीचरिंग 81 प्रो कीबोर्ड शामिल है। वनप्लस के “नेवर सेटल” के आदर्श वाक्य के साथ, उद्देश्यपूर्ण डिजाइन, इंडस्ट्री की अग्रणी टेक्नोलॉजी और ब्रैंड के इकोसिस्टम के साथ एडवांस्ड इंटरकनेक्टिविटी के साथ नए प्रॉडक्ट्स भीड़ से अलग नजर आते हैं। वनप्लस ने यह खुलासा भी किया कि इसका अगला कॉन्सेप्ट फोन जो इंडस्ट्री-फर्स्ट टेक्नोलॉजी से लैस है, का प्रदर्शन एमडब्ल्यूसी 2023 में किया जाएगा।
वनप्लस के संस्थापक, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट और ओप्पो तथा वनप्लस में प्रॉडक्ट चीफ पेटे लाऊ ने कहा, “वनप्लस प्रॉडक्ट्स का लगातार बढ़ता पोर्टफोलियो कंपनी की अनोखी 1+4+X रणनीति की झलक देता है। “‘1’ फ्लैगशिप स्मार्टफोन का प्रतिनिधित्व करता है जबकि ‘4’ सपोर्टिंग इकोसिस्टम डिवाइसेस जैसे टीवी, ईयरबड्स, घड़ियों और टैबलेट का प्रतीक है। ‘X’ उन प्रॉडक्ट्स के समूचे संसार का प्रतिनिधित्व करता है, जो वनप्लस इकोसिस्टम से जुड़कर बेहतरीन डिजिटल लाइफ का निर्माण करते हैं। इन नए प्रॉडक्ट्स की पेशकश ने डिजिटल डिवाइसेस और टेक्नोलॉजी में अग्रणी के तौर पर वनप्लस स्थिति को और मजबूत किया है।”
वनप्लस 11 5जी सहज इमेजिंग तथा खूबसूरत आधुनिक डिजाइन के साथ फोन चलाने के बेहद आरामदायक और सुविधाजनक अनुभव का संयोजन कर, नया वनप्लस 11 5जी 2023 के लिए शानदार प्रदर्शन करने वाला परफेक्ट ऑलराउंडडर स्मार्टफोन है। बेहद तेज और लंबे समय तक इस्तेमाल करने में काफी आरामदायक वनप्लस 11 5 जी अपने ताकतवर स्नैपड्रैगन® 8 जेन 2 मोबाइल प्लेटफॉर्म के जरिए बेहद तेज और शानदार अनुभव देता है। यह सीपीयू और जीपीयू की रफ्तार क्रमश: 35 और 25 फीसदी बढ़ा देता है। इसके साथ ही इसमें बिजली बचाने की क्षमता को भी सुधारा जाता है। यह फोन रियलटाइम हार्डवेयर से लैस रे ट्रेसिंग में भी मदद मुहैया कराता है।
वनप्लस 11 5जी 16 जीबी की एलपीडीडीआर5एक्स रैम मेमोरी और वनप्लस की अपनी रैमवीटा टेक्नोलॉजी के साथ आता है। इसकी बदौलत एक ही समय पर वनप्लस 11 पर 44 एप्लिकेशंस एक्टिव रह सकती हैं। इसमें 100 वॉट का सुपरवूक फास्ट चार्जिंग सिस्टम है और 5000 एमएएच की ड्यूल सेल बैटरी है। इससे बैटरी की लाइफ बढ़ जाती है और लंबे समय तक इस्तेमाल के दौरान यूजर्स को पूरी तरह से दिमागी सुकून देती है। अपनी 100 वॉट की सुपरवूक फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी की बदौलत वनप्लस 11 5जी की बैटरी को 1 से 100 पर्सेंट तक चार्ज करने में 25 मिनट का समय लगता है।
वनप्लस 11 5जी 16 जीबी की एलपीडीडीआर5एक्स रैम मेमोरी और वनप्लस की अपनी रैमवीटा टेक्नोलॉजी के साथ आता है। इसकी बदौलत एक ही समय पर वनप्लस 11 पर 44 एप्लिकेशंस एक्टिव रह सकती हैं। इसमें 100 वॉट का सुपरवूक फास्ट चार्जिंग सिस्टम है और 5000 एमएएच की ड्यूल सेल बैटरी है। इससे बैटरी की लाइफ बढ़ जाती है और लंबे समय तक इस्तेमाल के दौरान यूजर्स को पूरी तरह से दिमागी सुकून देती है। अपनी 100 वॉट की सुपरवूक फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी की बदौलत वनप्लस 11 5जी की बैटरी को 1 से 100 पर्सेंट तक चार्ज करने में 25 मिनट का समय लगता है।
वनप्लस 11 5जी यूजर्स को लंबे समय तक तेज और सुविधाजनक अनुभव मुहैया कराते हैं। सुरक्षित ढंग से चार्जिंग और इस्तेमाल के लिए इस डिवाइस ने टीयूवी एसयूडी 48 महीने का फ्लूएंसी रेटिंग ए, टीयूवी एसयूडी प्रिसाइज टचिंग एस रेटिंग, एसजीएस परसीव्ड फ्लूएंसी ए+ और टीयूवी रीनलैंड से सुरक्षित चार्जिंग एवं इस्तेमाल के लिए सर्टिफिकेट हासिल किया है। वनप्लस 11 5जी इकलौता ऐसा डिवाइस है, जिसे चार प्रमुख ऑक्सीजन ओएस अपडेट्स और पांच साल के सिक्युरिटी अपडेट्स मिलेंगे।
इसके अलावा, वनप्लस 11 5जी पहला स्नैपड्रैगन® 8 जेन 2 डिवाइस है, जिसे स्नैपड्रैगन स्पेसेज™ रेडी के रूप में मान्यता दी गई है, जिससे डिवलेपर्स अपने अनोखे एक्सआर आइडियाज को वास्तविकता के धरातल पर उतार सकते हैं या वियरेबल एआर की पूर्ण क्षमता की भी खोज कर सकते हैं। डिस्प्ले और ऑडियो में बेहतरीन
वनप्लस 11 5जी एलटीपीओ 3.0 के साथ 6.7 इंच के 2के 120 हर्ट्ज सुपरफ्लूड एमोलैड डिस्प्ले के साथ यूजर्स को पूरी दुनिया को रंगबिरंगे और पूरे जीवंत रूप में देखने के लिए आमंत्रित करता है। एलटीपीओ 3.0 एक बिजली की बचत करने वाली और अपने खास इस्तेमाल के अनुसार रिफ्रेश रेट्स को अपनाने वाली स्वविकसित तकनीक है, जिससे हर समय स्थिरता और स्पष्टता सुनिश्चित होती है, चाहे आप कुछ भी क्यों न देख रहे हों। वनप्लस 11 5जी का डिस्प्ले एसजीएस लो ब्लू लाइट ईएक्स से सर्टिफाइड है।
वनप्लस 11 5जी उन पहले एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स में से एक है, जिसे डॉल्बी विजन से बदला गया है, शानदार तस्वीर के साथ हर यूजर के मोबाइल को इस्तेमाल करने का अनुभव बदल जाता है, जिससे आप चलते-फिरते मनोरंजन कर सकते हैं। वनप्लस 11 5जी ड्यूल “रिएलटी” स्पीकर्स से लैस है। यह डॉल्बी एटमॉस को सपोर्ट करते हैं, जो यूजर्स के दोनों माध्यमों, ऑनबोर्ड स्पीकर्स या ब्लूटुथ हेडफोन से ऑडियो सुनने के अनुभव को अगले स्तर पर ले जाते हैं।
आराम से तस्वीर खींची जा सकती है वनप्लस 11 5जी का ट्रिपल कैमरा सिस्टम हर पल को बखूबी और सटीक ढंग से रिकॉर्ड करता है और कुदरती ढंग से फोटो की खूबसूरती को निखारता है। यह आईएमएक्स 890 50एमपी के मेन सेंसर, आईएमएक्स709 32एमपी पोट्रेट लेंस और आईएमएक्स581 48 एमपी के अल्ट्रा वाइड कैमरे से लैस है। यह डिवाइस हर उभरते हुए फोटोग्राफर की जरूरतों को पूरा करता है। वनप्लस11 5जी पर मोबाइल के लिए तीसरी जेनरेशन का हैसलब्लैड कैमरे में नैचुरल कलर कैलिब्रेशन की खूबी है। हैसलब्लैड को हल्के रंगों की पहचान करने के लिए 13 चैनल के मल्टी-स्पेक्टरल सेंसर से सपोर्ट मिलता है।
इसके अलावा, वनप्लस 11 5जी पहला स्नैपड्रैगन® 8 जेन 2 डिवाइस है, जिसे स्नैपड्रैगन स्पेसेज™ रेडी के रूप में मान्यता दी गई है, जिससे डिवलेपर्स अपने अनोखे एक्सआर आइडियाज को वास्तविकता के धरातल पर उतार सकते हैं या वियरेबल एआर की पूर्ण क्षमता की भी खोज कर सकते हैं। डिस्प्ले और ऑडियो में बेहतरीन
वनप्लस 11 5जी एलटीपीओ 3.0 के साथ 6.7 इंच के 2के 120 हर्ट्ज सुपरफ्लूड एमोलैड डिस्प्ले के साथ यूजर्स को पूरी दुनिया को रंगबिरंगे और पूरे जीवंत रूप में देखने के लिए आमंत्रित करता है। एलटीपीओ 3.0 एक बिजली की बचत करने वाली और अपने खास इस्तेमाल के अनुसार रिफ्रेश रेट्स को अपनाने वाली स्वविकसित तकनीक है, जिससे हर समय स्थिरता और स्पष्टता सुनिश्चित होती है, चाहे आप कुछ भी क्यों न देख रहे हों। वनप्लस 11 5जी का डिस्प्ले एसजीएस लो ब्लू लाइट ईएक्स से सर्टिफाइड है।
वनप्लस 11 5जी उन पहले एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स में से एक है, जिसे डॉल्बी विजन से बदला गया है, शानदार तस्वीर के साथ हर यूजर के मोबाइल को इस्तेमाल करने का अनुभव बदल जाता है, जिससे आप चलते-फिरते मनोरंजन कर सकते हैं। वनप्लस 11 5जी ड्यूल “रिएलटी” स्पीकर्स से लैस है। यह डॉल्बी एटमॉस को सपोर्ट करते हैं, जो यूजर्स के दोनों माध्यमों, ऑनबोर्ड स्पीकर्स या ब्लूटुथ हेडफोन से ऑडियो सुनने के अनुभव को अगले स्तर पर ले जाते हैं।
आराम से तस्वीर खींची जा सकती है वनप्लस 11 5जी का ट्रिपल कैमरा सिस्टम हर पल को बखूबी और सटीक ढंग से रिकॉर्ड करता है और कुदरती ढंग से फोटो की खूबसूरती को निखारता है। यह आईएमएक्स 890 50एमपी के मेन सेंसर, आईएमएक्स709 32एमपी पोट्रेट लेंस और आईएमएक्स581 48 एमपी के अल्ट्रा वाइड कैमरे से लैस है। यह डिवाइस हर उभरते हुए फोटोग्राफर की जरूरतों को पूरा करता है। वनप्लस11 5जी पर मोबाइल के लिए तीसरी जेनरेशन का हैसलब्लैड कैमरे में नैचुरल कलर कैलिब्रेशन की खूबी है। हैसलब्लैड को हल्के रंगों की पहचान करने के लिए 13 चैनल के मल्टी-स्पेक्टरल सेंसर से सपोर्ट मिलता है।
इसके साथ ही यूजर्स अपनी जरूरत के अनुसार हैसलब्लैड पोट्रेट मोड का इस्तेमाल कर सकते हैं, जिससे उन्हें डीएसएलआर जैसी डेफ्थ ट्रैकिंग, नेचुरल बोकेह और लाइट फ्लेयर इफेक्ट्स मिलते हैं। वनप्लस 11 5जी वनप्लस के इनहाउस टर्बो रॉ एचडीआर लॉगरिथम से लैस है, जिसमें एचडीआर क्लैरिटी और वाइड डायनैमिक रेंज है। आधुनिक खूबसूरत डिजाइन आधुनिक खूबसूरती को अपने में समेटे ये स्लीक वनप्लस 11 5जी उद्देश्यपूर्ण डिजाइन और व्यक्तिगत रचनात्मकता के बीच सावधानी से संतुलन कायम करता है।
यूजर्स टाइटन ब्लैक या इटरनल ग्रीन में से कोई भी रंग चुन सकते हैं। टाइटन ब्लैक एडिशन में मैटे फ्रोस्टेड ग्लास का इस्तेमाल किया जाता है। इस फोन को हाथ में पकड़ने पर काफी सहज, ठोस और आरामदायक महसूस होता है। वर्षाजनित वनों के धुंधले माहौल जैसे रंगो से प्रेरित फोन का इटरनल ग्रीन शानदार बाहरी सतह को उभार देता है। इसके साथ ही इंटरनल लेयरिंग ट्रीटमेंट हाथ की उंगलियों के धब्बे को मिटाने की दिशा में काम करती है।
फोन में खूबसूरती से की गई कारीगरी को और निखारने के लिए, वनप्लस के इंजीनियर्स का पूरा ध्यान यह सुनिश्चित करने में रहा है कि फोन की सारी सतह एक समान हो और फोन को हाथ मैं कैरी करते समय आरामदायक अहसास हो। कीमत और उपलब्धता भारत में वनप्लस 11 5जी की बिक्री 14 फरवरी से OnePlus.in, वनप्लस स्टोर ऐप, वनप्लस एक्यपीरियंस स्टोर और Amazon.in पर होगी। 8+128जीबी के वैरिएंट के लिए इसकी कीमत 56,999 रुपये और 16+256जीबी वैरिएंट के लिए इसके दाम 61,999 रुपये रखे गए हैं। उत्सुक लोग 7 फरवरी 2023 से OnePlus.in, वनप्लस स्टोर ऐप और Amazon.in पर इसे प्रि-ऑर्डर भी कर सकते हैं।
वनप्लस 11 5जी के लिए विस्तृत प्रेस रिलीज कृपया यहां से हासिल करें वनप्लस 11 आर 5जी की विस्तृत प्रेस पिलीज यहां से प्राप्त करेंवनप्लस टीवी 65 क्यू2 प्रो नया वनप्लस टीवी 65 क्यू2 प्रो 2019 में लॉन्च किए गए प्रीमियम क्यू सीरीज के पोर्टफोलियो का विस्तार है। 2019 में वनप्लस टीवी क्यू1 और क्यू1 प्रो लॉन्च किए गए थे। वनप्लस 65 क्यू2 प्रो में फ्लैगशिप लेवल की स्मार्ट टीवी की परफॉर्मेंस मिलती है। इसमें स्मार्ट फीचर्स, बेहतरीन डिस्प्ले, शानदार साउंड क्वॉलिटी है, जो इसे मनोरंजन का आदर्श साधन और गेमिंग हब बनाते हैं।
शानदार 4के क्यूएलईडी डिस्प्ले टेक्नोलॉजी और डीसीआई पी-3 से इंडस्ट्री का नेतृत्व करने वाले डीसीआई-पी3-97 विस्तृत रंगों के संयोजन के साथ वनप्लस टीवी 65 क्यू2 प्रो गामा इंजन अल्ट्रा के साथ आता है। इसमें 120 लोकल डिमिंग जोन है, जो गहरे कॉन्ट्रास्ट के साथ तस्वीर की रंगत को निखारते हैं। नया वनप्लस टीवी 120 हर्ट्ज सी रिफ्रेश रेट और एमईएमसी टेक्नोलॉजी के साथ तस्वीरों में काफी स्पष्टता और टीवी देखने का अविश्वसनीय अनुभव उपलब्ध कराता है।
यूजर्स टाइटन ब्लैक या इटरनल ग्रीन में से कोई भी रंग चुन सकते हैं। टाइटन ब्लैक एडिशन में मैटे फ्रोस्टेड ग्लास का इस्तेमाल किया जाता है। इस फोन को हाथ में पकड़ने पर काफी सहज, ठोस और आरामदायक महसूस होता है। वर्षाजनित वनों के धुंधले माहौल जैसे रंगो से प्रेरित फोन का इटरनल ग्रीन शानदार बाहरी सतह को उभार देता है। इसके साथ ही इंटरनल लेयरिंग ट्रीटमेंट हाथ की उंगलियों के धब्बे को मिटाने की दिशा में काम करती है।
फोन में खूबसूरती से की गई कारीगरी को और निखारने के लिए, वनप्लस के इंजीनियर्स का पूरा ध्यान यह सुनिश्चित करने में रहा है कि फोन की सारी सतह एक समान हो और फोन को हाथ मैं कैरी करते समय आरामदायक अहसास हो। कीमत और उपलब्धता भारत में वनप्लस 11 5जी की बिक्री 14 फरवरी से OnePlus.in, वनप्लस स्टोर ऐप, वनप्लस एक्यपीरियंस स्टोर और Amazon.in पर होगी। 8+128जीबी के वैरिएंट के लिए इसकी कीमत 56,999 रुपये और 16+256जीबी वैरिएंट के लिए इसके दाम 61,999 रुपये रखे गए हैं। उत्सुक लोग 7 फरवरी 2023 से OnePlus.in, वनप्लस स्टोर ऐप और Amazon.in पर इसे प्रि-ऑर्डर भी कर सकते हैं।
वनप्लस 11 5जी के लिए विस्तृत प्रेस रिलीज कृपया यहां से हासिल करें वनप्लस 11 आर 5जी की विस्तृत प्रेस पिलीज यहां से प्राप्त करेंवनप्लस टीवी 65 क्यू2 प्रो नया वनप्लस टीवी 65 क्यू2 प्रो 2019 में लॉन्च किए गए प्रीमियम क्यू सीरीज के पोर्टफोलियो का विस्तार है। 2019 में वनप्लस टीवी क्यू1 और क्यू1 प्रो लॉन्च किए गए थे। वनप्लस 65 क्यू2 प्रो में फ्लैगशिप लेवल की स्मार्ट टीवी की परफॉर्मेंस मिलती है। इसमें स्मार्ट फीचर्स, बेहतरीन डिस्प्ले, शानदार साउंड क्वॉलिटी है, जो इसे मनोरंजन का आदर्श साधन और गेमिंग हब बनाते हैं।
शानदार 4के क्यूएलईडी डिस्प्ले टेक्नोलॉजी और डीसीआई पी-3 से इंडस्ट्री का नेतृत्व करने वाले डीसीआई-पी3-97 विस्तृत रंगों के संयोजन के साथ वनप्लस टीवी 65 क्यू2 प्रो गामा इंजन अल्ट्रा के साथ आता है। इसमें 120 लोकल डिमिंग जोन है, जो गहरे कॉन्ट्रास्ट के साथ तस्वीर की रंगत को निखारते हैं। नया वनप्लस टीवी 120 हर्ट्ज सी रिफ्रेश रेट और एमईएमसी टेक्नोलॉजी के साथ तस्वीरों में काफी स्पष्टता और टीवी देखने का अविश्वसनीय अनुभव उपलब्ध कराता है।
इसके अलावा, वनप्लस टीवी 65 क्यू2 प्रो वनप्लस टीवी के सेग्मेंट में सबसे ताकतवर साउंड सिस्टम है। 70 वॉट के कंबाइंड आउटपुट के साथ डेनमार्क के लाउडस्पीकर निर्माता की ओर से बनाए गए डाइन ऑडियो को ट्यून किया गया है। यह डॉल्बी एटमॉस से लैस है। जबर्दस्त 30 वॉट के सबवूफर से इसकी आवाज की गहराई बढ़ती है, जिससे यूजर्स को सुरीली आवाज सुनने का अहसास होता है। नया वनप्लस टीवी यह सब ऑफर करता है। इसके साथ इस टीवी में कई शानदार स्मार्ट फीचर भी है। इसके साथ ही यह भारत में ब्रैंड के कनेक्टेड इकोसिस्टम को और मजबूत करता है। वनप्लस टीवी 65 क्यू 2 प्रो की विस्तृत प्रेस रिलीज यहां प्राप्त करें
वनप्लस बड्स प्रो इंडस्ट्री के प्रसिद्ध साझीदारों के साथ सहयोग में डिजाइन गया वनप्लस बड्स प्रो 2 सिनेमाहॉल की तरह साउंड देने के साथ ऑडियो क्वॉलिटी को नई ऊंचाइयों पर ले जाता है। इसमें नए-नए फीचर्स और प्रीमियम डिजाइन भी हैं। एंड्रॉयड यूजर्स के लिए चारों दिशाओं में गूंजने वाली आवाज
इंडस्ट्री में नया पैमाना तय करते हुए वनप्लस बड्स प्रो 2 पहले एयरबड्स है, जो एंड्रॉयड यूजर्स के इर्दगिर्द आवाज को एक जैसी स्थिरता और अनुकूलता से ऑफर करते हैं। यूजर्स के इर्दगिर्द रहने वाली आवाज की यह तकनीक सिनेमाहाल की आवाज की तकनीक का अनुसरण करती है, जिससे यूजर मनोरंजन में पूरा तरह डूब जाता है।
इंडस्ट्री में नया पैमाना तय करते हुए वनप्लस बड्स प्रो 2 पहले एयरबड्स है, जो एंड्रॉयड यूजर्स के इर्दगिर्द आवाज को एक जैसी स्थिरता और अनुकूलता से ऑफर करते हैं। यूजर्स के इर्दगिर्द रहने वाली आवाज की यह तकनीक सिनेमाहाल की आवाज की तकनीक का अनुसरण करती है, जिससे यूजर मनोरंजन में पूरा तरह डूब जाता है।
वनप्लस बड्स प्रो 2को पहले वायरलेस स्टीरियो पहले ट्रू वायरलेस स्टीरियो एयरबड्स में से एक माना जाता है, जो एंड्रॉयड 13 के लिए विकसित किए गए स्थानिक ऑडियो फंक्शन को अपनाते हैं। एंड्रॉयड 13 के फ्रेमवर्क के तहत वनप्लस बड्स प्रो 2 यू-ट्यूब और डिज़्नी+ पर मल्टी चैनल ऑडियो सोर्स के लिए कई आयामों में बेहतरीन अनुभव प्रदान करता है। साउंड के क्षेत्र में भागीदारी
वनप्लस बड्स प्रो 2 इक्वलाइजर ईक्यू से लैस होने का दावा करता है। इसे ऑस्कर विजेता कंपोजर हैंस जिमर ने ट्यून किया है, जो यूजर्स को हैंस की पसंद और म्यूजिकल स्टाइल के अनुसार फ्रीक्वेंसी के घटकों के संतुलन को एडजस्ट करने की इजाजत देते हैं। इनका नाम साउंडस्केप रखा गया है। इसका अनुकूल म्यूजिक संगीत के दीवानौं को किसी शास्त्रीय संगीत का पूरे उतार-चढ़ाव के साथ आनंद लेने का मौका देता है। यूजर्स इसमें एक्शन फिल्म की साउंड का भी पूरी तरह मजा उठा सकते हैं।
वनप्लस ने डेनमार्क की लाउडस्पीकर कंपनी डाइनऑडियो के साथ मेलोडी बूल्ट टीएम ड्यूल ड्राइवर के निर्माण के लिए विशेष साझेदारी की है। 11एमएम+6एमएम की ड्य़ूल ड्राइवर टेक्नोलॉजी धीरे धीरे लो फ्रीक्वेंसी को एक गहरी, पूरी और शानदार आवाज में बदल देती है। ईयरबड्स में एक डाइनऑडियो डिफॉल्ट ईक्यू और तीन कस्टमाइज्ड ईक्यू- बोल्ड, सेरेनेड और बास है। यह यूजर को हरेक गाना सुरीली आवाज में पेश करता है।
वनप्लस बड्स प्रो 2 में इंडस्ट्री में सबसे अग्रणी रहे टीयूवी सर्टिफाइड स्मार्ट एडेप्टिव नॉयस कैंसिलेशन फीचर के साथ आता है। यह आसपास के माहौल से आने वाली आवाजों को 48 डीबी तक घटा देती है। अतिरिक्त लचीलेपन के लिए वनप्लस बड्स प्रो 2 ट्रांसपेरेंसी मौड का दावा करती है, जिसके एक बार सक्रिय हेने पर यूजर्स ईयरबड्स ऑन रहने के बावजूद अपने आसपास के व्यक्ति की बातें स्पष्ट रूप से सुन सकते हैं।
बिना किसी चिंता के गाने या ऑडियो सुनने के लिए बनाया गया वनप्लस बड्स 2 पर यूजर्स 39 घंटे तक म्यूजिक सुन सकते हैं। केस में कई अतिरिक्त चार्ज हैं। यूजर्स को तेज और आरामदायक स्ट्रीमिंग का अनुभव गेने के लिए नेक्स्ट जेनरेशन के ईयरबड्स में एलएचडीसी 4.0, ब्लूटुथ 5.3 एलई ऑडियो और ड्यूल कनेक्शन भी है भारत में वनप्लस बड्स प्रो 2 की बिक्री 14 फरवरी से शुरू होगी। इसकी कीमत 9,999 रुपये है। वनप्लस बड्स प्रो 2 आर केवल भारत में 9,999 रुपये में उपलब्ध होगा। वनप्लस बड्स प्रो 1 की विस्तृत रिलीज यहां देखेंवनप्लस पैड टैबलेट यूजर्स को तेज और आरामदायक अनुभव देने के लिए कंपनी की ओर से पहला टैबलेट वनप्लस पैड लॉन्च किया गया है। वनप्लस टैब कंपनी का पहला टैबलेट है। आइकॉनिक वनप्लस डिजाइन
वनप्लस पैड का डिजाइन भी उसी तरह आइकॉनिक, खूबसूरत और उद्देश्यपूर्ण है, जिसके लिए वनप्लस के प्रॉडक्ट्स मशहूर हैं। टैबलेट में पहली बार वनप्लस पैड का फ्रंट 2.5 डी की गोलाकार आकृति का इस्तेमाल करता है। इसका स्क्रीन टु बॉडी रेशियो 88 फीसदी है जिसका श्रेय इसके सुपर स्लिम 6.54 एमएम के बैजल, बीच में ऊपर की तरह मुड़े हुए फ्रेम को दिया जा सकता है। लंबे समय तक इस्तेमाल के लिए हल्के वजन का बनाया गया है। यह टैब हाथ में पकड़ने पर हल्का रहता है। इसकी स्क्रीन एकीकृत मेटल बॉडी में लिपटी हुई है, जिसका निर्माण अल्युमीनियनम एलॉय से किया गया है। इसमें वनप्लस के अपने स्टार आर्बिट की टेक्नोलॉजी उकेरी गई है। सके सेंटर में दिया गया रियर कैमरा भी यूजर को बेहतरीन अनुभव प्रदान करता है।
वनप्लस पैड हेलो ग्रीन कलर में उपलब्ध होगा। यह एक आकर्षक शेड है जिसे ढेर सारे स्पेस के साथ जिंदगी की जीवंतता का संयोजन करने के लिए डिजाइन किया गया है। हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर के फीचर्स के साथ, वनप्लस पैड जैसे डिवाइस से आप एक साथ कई काम कर सकते हैं। वनप्लस पैड लेट्स्ट डाइमेंसिटी 9000 चिपसेट से पावर्ड है। यह पहली मोबाइल चिप है जिसमें 3.5 गीगा हर्ट्ज तक लॉक करने वाली कोर्टेक्स-एक्स2 कोर ट है। यह 12 जीबी रैम और रैम वीटा के साथ मिलता है, जिससे यूजर्स एक ऐप से दूसरी ऐप में आसानी से जा सकते हैं।
वनप्लस पैड में 9510 एमएएच बैटरी है, जिससे आप 14.5 घंटे तक विडियो देख सकते हैं। इसकी स्टैंजबाई लाइफ 1 महीने की है। यह 67 वॉट के सुपरवूक चार्जिंग के साथ मिलता है, जिससे यह 80 मिनट में पूरी तरह चार्ज हो जाता है। इसके अलावा वनप्लस पैड वनप्लस स्मार्टफोन से लगातार कनेक्शन को सपोर्ट करता है। यह ऑक्सिजन ओएस के लेटेस्ट वर्जन के साथ मिलता है। यह फोन के माध्यम से अपने आप इंटरनेट से कनेक्ट हो जाता है।
वनप्लस बड्स प्रो 2 इक्वलाइजर ईक्यू से लैस होने का दावा करता है। इसे ऑस्कर विजेता कंपोजर हैंस जिमर ने ट्यून किया है, जो यूजर्स को हैंस की पसंद और म्यूजिकल स्टाइल के अनुसार फ्रीक्वेंसी के घटकों के संतुलन को एडजस्ट करने की इजाजत देते हैं। इनका नाम साउंडस्केप रखा गया है। इसका अनुकूल म्यूजिक संगीत के दीवानौं को किसी शास्त्रीय संगीत का पूरे उतार-चढ़ाव के साथ आनंद लेने का मौका देता है। यूजर्स इसमें एक्शन फिल्म की साउंड का भी पूरी तरह मजा उठा सकते हैं।
वनप्लस ने डेनमार्क की लाउडस्पीकर कंपनी डाइनऑडियो के साथ मेलोडी बूल्ट टीएम ड्यूल ड्राइवर के निर्माण के लिए विशेष साझेदारी की है। 11एमएम+6एमएम की ड्य़ूल ड्राइवर टेक्नोलॉजी धीरे धीरे लो फ्रीक्वेंसी को एक गहरी, पूरी और शानदार आवाज में बदल देती है। ईयरबड्स में एक डाइनऑडियो डिफॉल्ट ईक्यू और तीन कस्टमाइज्ड ईक्यू- बोल्ड, सेरेनेड और बास है। यह यूजर को हरेक गाना सुरीली आवाज में पेश करता है।
वनप्लस बड्स प्रो 2 में इंडस्ट्री में सबसे अग्रणी रहे टीयूवी सर्टिफाइड स्मार्ट एडेप्टिव नॉयस कैंसिलेशन फीचर के साथ आता है। यह आसपास के माहौल से आने वाली आवाजों को 48 डीबी तक घटा देती है। अतिरिक्त लचीलेपन के लिए वनप्लस बड्स प्रो 2 ट्रांसपेरेंसी मौड का दावा करती है, जिसके एक बार सक्रिय हेने पर यूजर्स ईयरबड्स ऑन रहने के बावजूद अपने आसपास के व्यक्ति की बातें स्पष्ट रूप से सुन सकते हैं।
बिना किसी चिंता के गाने या ऑडियो सुनने के लिए बनाया गया वनप्लस बड्स 2 पर यूजर्स 39 घंटे तक म्यूजिक सुन सकते हैं। केस में कई अतिरिक्त चार्ज हैं। यूजर्स को तेज और आरामदायक स्ट्रीमिंग का अनुभव गेने के लिए नेक्स्ट जेनरेशन के ईयरबड्स में एलएचडीसी 4.0, ब्लूटुथ 5.3 एलई ऑडियो और ड्यूल कनेक्शन भी है भारत में वनप्लस बड्स प्रो 2 की बिक्री 14 फरवरी से शुरू होगी। इसकी कीमत 9,999 रुपये है। वनप्लस बड्स प्रो 2 आर केवल भारत में 9,999 रुपये में उपलब्ध होगा। वनप्लस बड्स प्रो 1 की विस्तृत रिलीज यहां देखेंवनप्लस पैड टैबलेट यूजर्स को तेज और आरामदायक अनुभव देने के लिए कंपनी की ओर से पहला टैबलेट वनप्लस पैड लॉन्च किया गया है। वनप्लस टैब कंपनी का पहला टैबलेट है। आइकॉनिक वनप्लस डिजाइन
वनप्लस पैड का डिजाइन भी उसी तरह आइकॉनिक, खूबसूरत और उद्देश्यपूर्ण है, जिसके लिए वनप्लस के प्रॉडक्ट्स मशहूर हैं। टैबलेट में पहली बार वनप्लस पैड का फ्रंट 2.5 डी की गोलाकार आकृति का इस्तेमाल करता है। इसका स्क्रीन टु बॉडी रेशियो 88 फीसदी है जिसका श्रेय इसके सुपर स्लिम 6.54 एमएम के बैजल, बीच में ऊपर की तरह मुड़े हुए फ्रेम को दिया जा सकता है। लंबे समय तक इस्तेमाल के लिए हल्के वजन का बनाया गया है। यह टैब हाथ में पकड़ने पर हल्का रहता है। इसकी स्क्रीन एकीकृत मेटल बॉडी में लिपटी हुई है, जिसका निर्माण अल्युमीनियनम एलॉय से किया गया है। इसमें वनप्लस के अपने स्टार आर्बिट की टेक्नोलॉजी उकेरी गई है। सके सेंटर में दिया गया रियर कैमरा भी यूजर को बेहतरीन अनुभव प्रदान करता है।
वनप्लस पैड हेलो ग्रीन कलर में उपलब्ध होगा। यह एक आकर्षक शेड है जिसे ढेर सारे स्पेस के साथ जिंदगी की जीवंतता का संयोजन करने के लिए डिजाइन किया गया है। हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर के फीचर्स के साथ, वनप्लस पैड जैसे डिवाइस से आप एक साथ कई काम कर सकते हैं। वनप्लस पैड लेट्स्ट डाइमेंसिटी 9000 चिपसेट से पावर्ड है। यह पहली मोबाइल चिप है जिसमें 3.5 गीगा हर्ट्ज तक लॉक करने वाली कोर्टेक्स-एक्स2 कोर ट है। यह 12 जीबी रैम और रैम वीटा के साथ मिलता है, जिससे यूजर्स एक ऐप से दूसरी ऐप में आसानी से जा सकते हैं।
वनप्लस पैड में 9510 एमएएच बैटरी है, जिससे आप 14.5 घंटे तक विडियो देख सकते हैं। इसकी स्टैंजबाई लाइफ 1 महीने की है। यह 67 वॉट के सुपरवूक चार्जिंग के साथ मिलता है, जिससे यह 80 मिनट में पूरी तरह चार्ज हो जाता है। इसके अलावा वनप्लस पैड वनप्लस स्मार्टफोन से लगातार कनेक्शन को सपोर्ट करता है। यह ऑक्सिजन ओएस के लेटेस्ट वर्जन के साथ मिलता है। यह फोन के माध्यम से अपने आप इंटरनेट से कनेक्ट हो जाता है।
वनप्लस पैड को 11.61 की स्क्रीन के साथ टोटल टरटेनमेंट के लिए डिजाइन किया गया है। इसमें डॉल्बी विजन सपोर्ट का फीचर है जोकि इंडस्ट्री का पहला 7:5 का रेश्यो और 144 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट है। इसकी अनोखी स्क्रीन से ई-बुक्स की ज्यादा लाइनें एक साथ दिखती हैं। स्प्रेडशीट की कई कतारें एक साथ दिखाई देती हैं। इसके साथ ही इसमें हाई रिफ्रेश रेट भी है। यह पहले से ज्यादा मजेदार ढंग से गेमिंग का अनुभव प्रदान करता है।
वनप्लस पैड एक ऑडियो पावर हाउस भी है। यह डॉल्बी एटमॉस को सपोर्ट करता है और वनप्लस की अपनी साउंड फील्ड टेक्नोलॉजी का प्रयोग करते हुए यह इंटेलिजेंट तरीके के स्क्रीन की दिशा को पहचनाता है और ज्यादा शानदार आवाज के लिए अपने आप लेफ्ट से राइट ऑडियो चैनल में स्विच करता है। वनप्लस पैड वनप्लस स्टाइलो और वनप्लस मैग्नेटिक कीबोर्ड के साथ आता है। आने वाले कुछ हफ्तों में वनप्लस पैड की उपलब्धता और दाम संबंधी सारी जानकारी उपलब्ध होगी।
वनप्लस फीचरिंग 81 प्रो कीबोर्ड वनप्लस ऑनलाइन कम्युनिटी के साथ मिलकर बनाया गया और उनके फीडबैक पर डिजाइन किया गया वनप्लस फीचरिंग 81 प्रो कीबोर्ड ब्रैंड का पहला मैकेनिकल कीबोर्ड है। यह पूरी तरह से कस्टमाइज करने योग्य है। यह इंडस्ट्री का पहला कीबोर्ड है, जिसमें मार्बल-मैलो कीकैप्स हैं। इसमें पेटेंट कराए गए थर्मोप्लास्टिक इलास्टोमीटर का इस्तेमाल किया गया है, जो हरेक बटन को दबाने के बाद बाउंस बैक करता है। और यह कीबोर्ड यूजर्स को टाइप करने में आराम देता है और उन्हें काम करने में आसानी होती है।
वनप्लस ने कीबोर्ड लेआउट बनाने के लिए मशहूर कीबोर्ड ब्रैंड कीक्रोन के साथ काम किया है। इसका कई ऑपरेटिंग सिस्टम जैसे मैकओएस, विंडोज और लाइनक्स समेत कई ऑपरेटिंग सिस्टम से गहरा संबंध है।
इसकी सावधानीपूर्वक तैयार की गई अल्युमिनियम बॉडी इसे हल्के वजन का बनाती है। इससे यूजर्स को काफी तेज रेस्पॉन्स मिलता है। बेहद सटीक सीएनसी अल्युमिनियम बॉडी ताजगी भरी ठंडक देती है, जबकि इसकी मजबूत बनावट से ज्यादा टिकाउपन मिलता है।
वनप्लस को 9 साल पहले लॉन्च किया गया था। तब से लेकर अब तक वनप्लस ने टेक्नोलॉजी इंडस्ट्री में नए-नए आविष्कार करने वाले दिग्गज के तौर पर अपनी प्रतिष्ठा बनाई है। 2023 में, वनप्लस इन चार प्रीमियम प्रॉडक्ट्स के साथ अपने पोर्टफोलियो का विकास और विस्तार करना जारी रखेगा। यूजर की मांग बदलने के साथ वनप्लस ब्रैंड ने यूजर को तेज और आरामदायक अनुभव देने का वादा किया है जो लंबे समय तक बना रहेगा। वनप्लस फीचरिंग 81 प्रो की बोर्ड के बारे में जानकारी, जिसमें दाम और उपलब्धता शामिल है, आने वाले हफ्तों में उपलब्ध होगी।
टिप्पणियाँ