पंडित महिमानन्द द्विवेदी के विराट व्यक्तित्व व कृतित्व का वर्णन किया

० योगेश भट्ट ० 
नयी दिल्ली - पंडित महिमानन्द द्विवेदी  पूर्व अध्यक्ष गढ़वाल हितैषिणी सभा की पावन स्मृति में  गढ़वाल हितैषिणी सभा ने गढ़वाल भवन, पंचकुइयां रोड़ में श्रृद्धाजली सभा आहुत की ,जिसमें उनके दोंनों पुत्र ,धर्मपत्नी एवं परिजन शामिल हुए ,साथ ही बड़ी संख्या में समाज के लोगों ने उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की ,पंडित महिमानन्द द्विवेदी का गत 5,फरवरी ,2023 को स्वर्गवास हो गया था।
श्रद्धांजलि सभा में इस्काॅन टेम्पल से आये अनुयायीयों ने शान्ति पाठ किया,प्रभु का स्मरण किया ।वर्तमान अध्यक्ष अजय सिंह बिष्ट ने अपनी श्रृद्धांजली अर्पित करते हुए कहा कि स्व. पंडित महिमानन्द द्विवेदी  के सानिध्य में सदैव एक संरक्षक की मौजूदगी का एहसास रहता था,उनके व्यक्तित्व में जलधि के जैसा ठहराव था ।समाज के गणमान्य लोगों ने अपनी श्रृद्धा सुमन अर्पित करते हुए उन के विराट व्यक्तित्व व कृतित्व का वर्णन किया साथ ही गढ़वाल हितैषिणी सभा के सौ वर्ष की यात्रा में उनके अतुलनीय योगदान पर भी प्रकाश डाला ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पिंक सिटी प्रेस क्लब में हुआ सद्भावना और भाईचारा सम्मेलन

गणतंत्र दिवस परेड में दिखेगी उत्तराखंड के साहसिक खेलों की झलक

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

वाणी का डिक्टेटर – कबीर

वामपंथी,अम्बेडकरवादी एव जनवादी संगठनों के साझा मंच ने किया प्रदर्शन