दादा लख्मी फ़िल्म के सौ दिन पूरे होने पर जश्न : पूरी टीम ने केक काटकर मनायी ख़ुशी
फरीदाबाद । दादा लख्मी फ़िल्म के सौ दिन पूरे हुए। सौ दिन पूरे होने की खुशी में फ़िल्म के हीरो हितेश शर्मा तथा प्रोड्यूसर रविन्द्र राजावत सहित फ़िल्म की पूरी टीम ने फरीदाबाद के प्रिस्टिन मॉल में केक काट कर सेलिब्रेट किया। इस अवसर पर फ़िल्म के डायरेक्टर यशपाल शर्मा ने वीडियो पर लाइव आकर सबको मुबारकबाद दी। सौ दिन पूरे होने के अवसर पर दादा लख्मी फ़िल्म की पूरी टीम उपस्थित थी। केक काटने से पहले लोगों ने बड़ी चाव से फ़िल्म को देखा और भावविभोर होकर फ़िल्म की प्रशंसा की। दर्शकों में उत्साह देखते ही बन रहा था। हरियाणा फ़िल्म जगत के क्षेत्र में लंबे अरसे बाद ऐसा हुआ है कि किसी फिल्म ने सिनेमा हॉल में अपने सौ दिन पूरे किए हों।
68 से ज़्यादा नेशनल इंटरनेशनल अवार्ड जीत चुकी दादा लख्मी फ़िल्म का जादू सौ दिन होने पर भी लोगों के दिलों में बरकरार है। अनेक सिनेमाघरों में तो इसके अब तक हाउसफ़ुल शो चल रहे हैं। फ़िल्म के बाद यंग दादा लख्मी बने हितेश शर्मा ने केक काटकर आज के दिन को सेलिब्रेट किया। इस अवसर पर फ़िल्म के प्रोड्यूसर रविन्द्र राजावत, रामपाल बल्हारा, योगेश वत्स, डॉ अल्पना सुहासिनी, कुलदीप, प्रीति सिंह, अखिल चौधरी, तनिष्क चौधरी, नितिन अग्रवाल, महेंद्र शर्मा, मुकुल शर्मा, सुखराम शर्मा, राहुल सिंह, रवि झांगू, विनोद योगी, ऋतु सिंह के अलावा डॉ तबस्सुम जहां तथा फ़िल्म तथा मीडिया जगत से जुड़ी अनेक महत्वपूर्ण हस्तियाँ मौजूद थीं।
टिप्पणियाँ