रिफ अवॉर्ड नाइट का खास आकर्षण नवाजे गए एक्टर परीक्षित साहनी
० आशा पटेल ०
जयपुर - राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के आखिरी दिन क्रिस्टलपॉम आइनॉक्स में रीजनल व डॉक्यूमेंट्री फिल्मों की स्क्रीनिंग समेत सिनेमाई संबंधी अर्थपूर्ण टॉक शो हुए। फिर जवाहर कला केन्द्र के ओपन थिएटर में रंगारंग कार्यक्रम के बीच रिफ अवॉर्ड नाइट-2023 विभिन्न श्रेणियों में 50 से अधिक अवॉर्ड दिए गए। राजस्थानी लोकनृत्यों के नयनाभिराम प्रदर्शन के साथ सिंगर सोमेश्वर ने अपनी पुरकशिश आवाज में गीतों की माला पिरोकर कार्यक्रम में इन्द्रधनुषी रंग भरे।
पांच दिवसीय रिफ के समापन समारोह मे राजस्थान मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष जीके व्यास समेत राजस्थान चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के चेयरमैन केएल जैन आदि मौजूद रहे। अवॉर्ड नाइट का खास आकर्षण एक्टर परीक्षित साहनी रहे जिन्हें इस वर्ष का रिफ लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड कॉन्ट्रिब्यूशन इन इंडियन सिनेमा टाइटल से नवाजा गया। इसके अलावा प्रवीण कुमार को रिफ लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड -राजस्थानी सिनेमा, -लेखक व डायरेक्टर रुडोल्फ मेस्टडाग (बेल्जियम) को रिफ ओनेरी अवॉर्ड इंटरनेशनल, सेलिब्रिटी फिल्म वितरक राज बंसल को रिफ प्राइड ऑफ राजस्थान अवॉर्ड, संगीतकार मिथुन को रिफ हसरत जयपुरी अवॉर्ड फॉर कंट्रीब्यूशन इन म्यूजिक,लेखक व फिल्म समीक्षक अजीत राय को रिफ बेस्ट ऑथर ऑफ द बुक अवॉर्ड और मायापुरी को मीडिया इंडस्ट्री में 50 वर्ष पूरे करने पर गोल्डन जुबली अवॉर्ड दिया गया। इस मौके पर फिल्म डायरेक्टर और राइटर एन.चंद्रा समेत फिल्म निर्देशक अनंत महादेवन और करण राजदान, एक्टर आशीष शर्मा और अनूप सोनी, एक्ट्रेस तनिष्ठा चटर्जी, फिल्म निर्माता और लेखक सुतापा सिकदर, सुपरस्टार सिंगर सीजन 2 के विनर मोहम्मद फैज जैसी कई हस्तियां की मौजूदगी खास रही। क्रिस्टलपॉम, आइनॉक्स सिनेमा में अभिनेता, लेखक और निर्देशक करण राजदान की फीचर फिल्म हिंदुत्व की स्क्रीनिंग के साथ क्लोजिंग हुई। वहीं शॉर्ट फिल्म पासआउट ने कोविड के वक्त प्रभावित हुई शिक्षा और और द कोरोना फाइटर ने मेडिकल फील्ड के स्ट्रगल की झलक दिखाते हुए जीवन में आगे बढ़ने का संदेश दिया।
ओपन फोरम में सिनेमा और किताबें एक अटूट बंधन विषय पर चर्चा हुई। इसमें अभिनेता परीक्षित साहनी, डायरेक्टर अनंत महादेवन, लेखक और फिल्म समीक्षक अजीत राय, पिक ए बुक जयपुर के सिटी प्रेसिडेंट अक्षय गोयल, पिक ए बुक के चेयरपर्सन वरुण भंसाली, पिक ए बुक की सेक्रेटरी रितु शर्मा ने विचार व्यक्त किए।ओपन फोरम में अभिनेता परीक्षित साहनी की बुक स्ट्रेंज एनकाउंटर और लेखक व फिल्म समीक्षक अजीत राय की बुक बॉलीवुड की बुनियाद पर चर्चा हुई।
ओपन फोरम में सिनेमा और किताबें एक अटूट बंधन विषय पर चर्चा हुई। इसमें अभिनेता परीक्षित साहनी, डायरेक्टर अनंत महादेवन, लेखक और फिल्म समीक्षक अजीत राय, पिक ए बुक जयपुर के सिटी प्रेसिडेंट अक्षय गोयल, पिक ए बुक के चेयरपर्सन वरुण भंसाली, पिक ए बुक की सेक्रेटरी रितु शर्मा ने विचार व्यक्त किए।ओपन फोरम में अभिनेता परीक्षित साहनी की बुक स्ट्रेंज एनकाउंटर और लेखक व फिल्म समीक्षक अजीत राय की बुक बॉलीवुड की बुनियाद पर चर्चा हुई।
अपनी किताब स्ट्रेंज एनकाउंटर को लेकर एक्टर परीक्षित साहनी ने कहा कि यह किताब मेरे जीवन का घटने वाला घटनाक्रम है। उन्होंने कहा वे भारतपंथी हैं, बुक में आजादी और उससे जुड़े कई किस्से हैं। आजादी बेहद मुश्किल थी। हमें आजादी दिलाने वालों और देश की इज्जत करनी चाहिए। इस दौरान उन्होंने कहा अब हिंदुस्तान हिंदुस्तान बन गया है। दुनियाभर में अपनी छाप छोड़ रहा है।
रिफ 2023 में परेश रावल स्टार, डायरेक्टर अनंत महादेवन की फीचर फिल्म दी स्टोरी टेलर की शानदार स्क्रीनिंग हुई। फिल्म को सिनेप्रमियों ने थियेटर में मौजूद डायरेक्टर अनंत महादेवन और टीम को बधाई दी। फिल्म ने ये दुनिया सोचने वालों की नहीं, करने वालों की है सरीखा संदेश दिया। फिल्म समीक्षक अजीत राय ने द स्टोरी टेलर फीचर फिल्म को सराहा।
टिप्पणियाँ