Delhi मधु विहार में शिवरात्रि उत्सव
० योगेश भट्ट ०
नयी दिल्ली - द्वारका में महा शिवरात्रि के अवसर पर मधु विहार के शिव मंदिरों में शिव भक्तों का शिव दर्शन के लिए प्रातः काल से ही तांता लगा रहा। मधु विहार आरडब्ल्यूए के प्रधान एवम राष्ट्रीय युवा चेतना मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष रणबीर सोलंकी ने भी बंधु बांधव तथा परिवार के साथ सोलंकी शिव मंदिर में पूजा अर्चना की तथा दूसरे शिवांदिर में भी शिव दर्शन किए।क्षेत्र के सैकड़ों नर नारियों ने शिव दर्शन के बाद श्री सोलंकी का अभिवादन किया।भक्तों को संबोधित करते हुवे सोलंकी ने कहा कि देवाधिदेव महादेव सर्व व्यापी है एवम भक्तों का कल्याण करना ही इनकी प्रवृत्ति है।शिवरात्रि का दिन भारतीय मानस में परम पवित्र एवम महत्वपूर्ण दिन माना जाता है। ज्ञात हो कि सोलंकी शिव मंदिर इनके पिता भरत सिंह की याद में बनाई है जिसमे लोगों की अपार आस्था है।
टिप्पणियाँ