नई दिल्ली फिल्म फैस्टिवल की 24 देशों की 121 फिल्मों और स्क्रीन प्लेज का हुआ नामिनेशन
नई दिल्ली: ‘जयपुर इंटरनेशल फिल्म फैस्टिवल’ के इनिशिएटिव ‘नई दिल्ली फिल्म फैस्टिवल’ छठे संस्करण के लिए नामिनेटेड फिल्मों की घोषणा की गई। फैस्टिवल के फाउंडर हनु रोज ने बताया कि इस बार इस फेस्टिवल में फिल्मों की स्क्रीनिंग नहीं की जाएगी, केवल पुरस्कृत होने वाली फिल्मों की घोषणा 26 मार्च को की जाएगी. विविध श्रेणियों के अन्तर्गत फीचर फिक्शन श्रेणी में 28 फिल्में, डॉक्यूमेंट्री फीचर श्रेणी में 12 फिल्में, शॉर्ट फिक्शन श्रेणी में 18 फिल्में,
शॉर्ट डॉक्यूमेंट्री श्रेणी में 15 फिल्में, शॉर्ट एनिमेशन श्रेणी में 13 फिल्में, वेब सीरीज़ श्रेणी में 6, मोबाइल फिल्म श्रेणी में 6, स्टूडेंट्स फिल्म श्रेणी में 7 फिल्में, 1 एड फिल्म और 15 स्क्रीनप्ले नॉमिनेट हुई हैं। नई दिल्ली फिल्म फेस्टिवल के लिए भारत से 52 और दूसरे देशों से 69 फिल्में नॉमिनेट हुई। 46 देशों से प्राप्त कुल 630 फिल्मों में, 24 देशों की 121 फिल्में और स्क्रीनप्ले नामांकित हुई हैं। फैस्टिवल के फाउंडर हनु रोज ने बताया कि फीचर फिक्शन कैटगरी में भारत और विदेश से 14 - 14 फ़िल्में नॉमिनेट हुई हैं।
टिप्पणियाँ