मानव मन को समझना आज विज्ञान की सबसे बड़ी चुनौती: संजीवन व्याख्यान

० आशा पटेल ० 
जयपुर - कवि संजीव मिश्र की स्मृति में मालवीय सभागार में संजीवन व्याख्यान के तहत प्रोफेसर धीरज सांघी व प्रोफेसर आशुतोष शर्मा का संवाद हुआ।  मानव मन को समझना आज विज्ञान की सबसे बड़ी चुनौती है यह कहना था भारतीय राष्ट्रीय वैज्ञानिक सघठन के अध्यक्ष प्रोफेसर आशुतोष शर्मा का संजीवन व्याख्यान 2023 की अध्यक्षता करते हुए उन्होने कहा अगले पाँच वर्षों में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस मानव मस्तिष्क की सभी सभी जटिलताओं को समझ लेगी परंतु मानव मन को समझना चुनौती बना रहेगा। उन्होंने कहा कि आज हमारी शिक्षा अलग-अलग खानों में बट गई है जिन्हें जोड़ पाना ही वास्तविक शिक्षा का मर्म है
मूल व्याख्यान में आईटी के विद्वान प्रोफेसर धीरज सांघी कुलपति जे के एल यू ने कहा कि आने वाले वर्षों में लगभग 50% शिक्षा ऑनलाइन हो जाएगी क्योंकि अधिकांश लोग अपनी आवश्यकता अनुसार अपनी शिक्षण सामग्री और समय तय करना चाहेंगे। तथा उन्होंने कहा कि ऑनलाइन शिक्षक बहुत महत्वपूर्ण हो जाएंगे यद्यपि श्रेष्ठ क्लास रूम शिक्षा का महत्व कम ना होगा। बड़े और श्रेष्ठ संस्थान की आवश्यकता बढ़ेगी व औसत दर्जे के शिक्षकों की कम होगी। उनका मानना था कि शिक्षा उत्तरोत्तर निजी हाथों में जाति जाएगी क्योंकि सरकारें इनमें निवेश घटाएंगी।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

उर्दू अकादमी दिल्ली के उर्दू साक्षरता केंद्रों की बहाली के लिए आभार

राजा बहिरवाणी बने सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया दुबई चैप्टर के अध्यक्ष

डंडिया जी की कलम में है सच को सच कहने की हिम्मत : कटारिया

वाणी का डिक्टेटर – कबीर