हरे कृष्ण मूवमेंट व ब्रजभाषा अकादमी के हेरिटेज फेस्ट के पुरस्कार वितरण समारोह में बच्चों ने भगवान श्रीराम और श्रीकृष्ण के चित्र बनाकर जीते पुरस्कार

० आशा पटेल ० 
जयपुर। जगतपुरा स्थित हरे कृष्ण मूवमेंट जयपुर के सांस्कृतिक शिक्षा सेवा विभाग एवं राजस्थान ब्रज भाषा अकादमी के संयुक्त तत्वावधान में हेरिटेज फेस्ट 2022-23 का पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया। हरे कृष्ण मूवमेंट राजस्थान के अध्यक्ष अमितासना दास ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आवास फाइनेंस लिमिटेड के अध्यक्ष एवं मुख्य वित्त अधिकारी घनश्याम रावत, विशिष्ट अतिथि राजस्थान ब्रज भाषा अकादमी के अध्यक्ष डॉ रामकृष्ण शर्मा,सचिव गोपाल लाल गुप्ता, कला साहित्य संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग के उप शासन सचिव जगदीश आर्य उपस्थित रहे |राजस्थान ब्रज भाषा अकादमी एवं हरे कृष्णा मूवमेंट राजस्थान एवं महाराष्ट्र के अध्यक्ष अमितासन दास ने भगवान श्री कृष्ण बलराम के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर प्रतिष्ठित विद्यालयों के प्रिंसिपल की उपस्थिति में मुख्य अतिथियों के द्वारा 250 बच्चों को वी आर गूगल ग्लास एवं ट्रॉफी के साथ सर्टिफिकेट दिये गये।
हरे कृष्ण मूवमेंट, जयपुर के सांस्कृतिक शिक्षा सेवा विभाग एवं मीडिया प्रवक्ता सिद्ध स्वरूप दास ने बताया कि भारतीय संस्कृति और पर्वों को सभी बच्चों से अवगत कराया और इसमें सभी को भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से हर वर्ष सांस्कृतिक हेरिटेज फेस्ट का आयोजन किया जाता है। इस बार 1 अगस्त 2022 से 28 फरवरी 2023 तक आयोजित फेस्ट में राजस्थान के विभिन्न स्कूलों के एलकेजी से कक्षा 12वीं तक के बच्चों ने भाग लिया। इस अवसर पर बच्चों ने भगवान राम एवं भगवान कृष्ण पर पेंटिंग, कलरिंग, पेंसिल शेडिंग, निबंध लेखन, सुलेख आदि में भाग लिया। इससे बच्चों को भारत की संस्कृति, विरासत और मूल्यों के बारे में सार्थक जानकारी प्राप्त हुई ।
मंदिर के उपाध्यक्ष अनंत शेष दास ने बताया कि समारोह के दौरान आरपीएस कैंब्रियन अकादमी द्वारा ब्रज की होली पर आधारित भजनों पर नृत्य एवं नाट्य की प्रस्तुति हुईं। इस अवसर पर कलाकारों ने राधा कृष्ण का स्वरूप धारण कर मेरी लगीं श्याम संग प्रीत ये दुनिया क्या जाने...,मीठे रस से भरियो री राधा रानी लागे …. राधा ढूंढ रही किसी ने मेरा श्याम देखा ...कितना प्यारा है सिंगार … होली खेल रह्यो नंदलाल, जैसे भजनों पर फूलों की होली खेलते हुए सभी को नृत्य करने पर विवश कर दिया |

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

राजस्थान : पत्रकारों पर जान लेवा हमला पीड़ित पत्रकारों को आर्थिक सहायता की मांग

माहेश्वरी स्कूल बॉक्स क्रिकेट लीग 3.0 का हुआ आयोजन

वाणी का डिक्टेटर – कबीर

फोर्टी एक्‍सपो : महिलाओं को प्रोत्साहित करना सराहनीय प्रयास : दिया कुमारी