ज़कात को सही जगह देना जरूरी : अनीस सैफी

० इरफ़ान राही ० 
नयी दिल्ली- दिल्ली के आई टी ओ स्थित एवान ए ग़ालिब ऑडिटोरियम मे सैफी काउंट संस्था ने एक प्रोग्राम "हम " का आयोजन किया जिसमे मुख्य अतिथि अनीस सैफी डायरेक्टर इंटीरियर क्राफ्ट कंपनी व् विशिष्ट अतिथि अब्दुल अलीम सैफी थ्री स्टार इंजीनियर्स वर्क्स प्राइवेट लिमिटेड, मास्टर शेर मोहम्मद, हाजी अख्तर सैफी (रिटायर्ड डिप्टी एसपी यू पी पुलिस ), मास्टर अली शेर, जहाँ आरा सैफी, रहीसुद्दीन सैफी, मुमताज़ सादिक़( प्रख्यात कवि व् लेखक) आदि मौजूद रहे संस्था के सेक्रेटरी जमील अहमद सैफी ने बताया कि सैफी काउंट समाज मे जागरूकता लाने के लिए लगातार पिछले दो सालो से घर घर जाकर मुहीम चला रही है 
व् समाज के हर तबके को जागरूक कर रही है व् महिलाओं व्के बच्चो लिए सरकार द्वारा मिलने वाली सभी स्कीमों को दिलवाने का काम कर रही है अब तक 1361 लोगो की मदद की जा चुकी है इस प्रोग्रम "हम" के जरिये संस्था ये सन्देश देना चाहती है कि सभी को मिलजुल कर रहना चाहिए व् हर जरूरतमंद की हर संभव मदद करनी चाहिए संस्था के चेयरमैन सुहैल सैफी ने बताया कि हम एक नया कदम उठाने जा रहे है जिसमे सैफी काउंट ज़कात पहल के जरिये लोगो से अपील करेंगे कि सभी अपनी ज़कात का कुछ हिस्सा सैफी काउंट के ज़कात अकाउंट मे दे जिससे गरीब व् जरूरतमंदो की मद्दद की जा सके व् उनके रोजगार शुरू करवाने मे मदद की जा सके इसके लिए सैफी काउंट ने एक अलग 11 लोगो की टीम बनायीं जो ये तय करेंगे कि किसकी कितनी मदद की जानी चाहिए 

जिससे पारदर्शिरता बनी रहे और लोगो की तरफ दे जकात के जरिये मदद आ सके कोई भी संस्था जब तक आगे नहीं बढ़ती जब तक पारदर्शिरता के सारे नियम पालन न हो हमारी कोशिश है कि जयादा से ज्यादा लोगो को इसका फायदा मिले और हर तीन महीने के बाद एक मीटिंग रख कर सभी को हिसाब दिया जा सके अनीश सैफी ने कहा कि समाज मे बदलाव के लिए जरूरी है कि सभी एक जुट होकर सैफी काउंट की मदद के लिए आगे आये. जितना सही तरीके से टीम काम कर रही है मुझे उम्मीद है बहुत जल्दी हम हजारों लोगो की मदद कर सकेंगे उन्होंने ये भी कहा कि संस्थाए समाज का आईना होती है जो हमे बताती है कि समाज मे किन किन बदलाव की जरूरत है और किस तरह की मदद होनी चाहिए ज़कात की नई पहल एक नया आयाम देगी और समाज के हर तबके को इसका फायदा मिलेगा जिससे समाज की दशा व् दिशा मे बड़ा बदलाव आने की उम्मीद है

इस मोके पर तीन टीम के करीब 19 मेंबर्स को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया इस मोके पर सरफ़राज़ सैफी, साबिर सैफी, हाजी चाँद सैफी, ज़ाकिर सैफी, अधिवक्ता ज़ाकिर सैफी, डॉक्टर मोईनुद्दीन, डॉक्टर वकार, शमीम सैफी, वसीम सैफी, ताहिर सैफी, सलीम सैफी, नियाजुद्दीन सैफी, रफ़ीक सैफी, ऐजाज़ सादिक़, डॉक्टर इल्यास सैफी, सेठ मेहरुद्दीन, कल्लू ख़ान प्रधान, पत्रकार इरफान राही सैदपुरी सैफ़ी, हाजी रजनीश, हाजी के के नफीस ,एडवोकेट सलीम सहित सैंकड़ों लोग मौजूद रहे

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

उर्दू अकादमी दिल्ली के उर्दू साक्षरता केंद्रों की बहाली के लिए आभार

राजा बहिरवाणी बने सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया दुबई चैप्टर के अध्यक्ष

डंडिया जी की कलम में है सच को सच कहने की हिम्मत : कटारिया

वाणी का डिक्टेटर – कबीर