किसान सुविधा योजना : कृषि आमदनी को कई गुना करने का प्रयास

० योगेश भट्ट ० 
नयी दिल्ली - किसान सुविधा कार्ड के माध्यम से किसान विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ भी उठा सकेंगे व सरकार द्वारा दी जाने वाली रियायत भी पा सकेंगे. इस कार्ड के ज़रिये खरीद फरोख्त भी किया जा सकेगा. किसान सुविधा किसानों का अपना खता है जिसके ज़रिये पैसा लिया दिया जा सकेगा.
चैम्बर ऑफ़ बिज़नेस व इंटरप्रेन्योर (इंडिया) कौंसिल के निदेशक सौरभ मित्रा ने नयी दिल्ली स्थित प्रेस क्लब ऑफ़ इंडिया में किसान सुविधा प्री पेड कार्ड का शुभारम्भ करते हुए कहा की अब पूरे देश में किसान मित्र गाँव गाँव जा कर किसानों को इस योजना से जोड़ेंगे. इस तरह जल्द ही पूरे देश के किसान इस बेहतरीन योजना का लाभ उठा सकेंगे.

इस अवसर पर मित्रा ने बताया की इस कार्ड के ज़रिये देश भर के किसान न केवल सही दाम पर उर्वरक व बीज खरीद सकेंगे वह खेती में काम आने वाले औजार व उपकरण भी उचित दरों पर पा सकेंगे. मित्रा ने पत्रकारों को यह जानकारी भी दी की किसान सुविधा कार्ड के माध्यम से किसान सरकारी मान्यता प्राप्त ऐन बी एफ सी कंपनी से छोटा कर्ज भी फौरी तौर पर ले सकेंगे तथा साहूकारों के चंगुल में फंसने से बच जायेंगे.  मित्रा ने भरोसा व्यक्त किया की कुछ ही समय मैं कई करोड़ कृषक किसान सुविधा से जुड़ जायेंगे जिस से उन्हें वह सब वित्तीय सुविधाएँ मिल जाएँगी जो आज सिर्फ शहरों मैं प्राप्त होती हैं.

उनका विश्वास था की किसान सुविधा कृषि क्षेत्र मे क्रांति का सूत्रधार होगा व किसान की आमदनी को कई गुना बढ़ाएगा. इस अवसर पर सहकारिता क्षेत्र की शीर्ष संस्था ऐन ऍफ़ टी सी के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री राम नरेश ठाकुर ने किसान सुविधा योजना की भूरी भूरी प्रशंसा की. श्री ठाकुर ने विश्वास व्यक्त किया की किसान सुविधा से भारत के किसानों के जीवन में बेहतरी आएगी. श्री ठाकुर ने कहा की अगर किसान सशक्त होगा तो हमारा देश भी शक्तिशाली बनेगा.

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

24 फरवरी को राजस्थान राज्य के विश्वविद्यालयों के पेंशनर्स द्वारा जयपुर में प्रदर्शन किया जाएगा

ऑल राज वित्त पोषित विवि पेंशनर्स फेडरेशन ने सरकार की उपेक्षा के खिलाफ खोला मोर्चा

गांधी जी का भारतीय साहित्य पर प्रभाव "

जय नारायण व्यास वि वि के पेंशनर्स ने की राज्यपाल से गुहार

साहू फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले बनने जा रही राजस्थानी फिल्म "बेटी है वरदान" का मुहूर्त