चेयरमैन इकराम राजस्थानी को मिला कला पुरोधा सम्मान

० आशा पटेल ० 
जोधपुर . राजस्थान संगीत नाटक अकादमी जोधपुर ने प्रदेश के वरिष्ठ कवि,कलाकार ,अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त गीतकार और पंडित जवाहर लाल नेहरू बाल साहित्य अकादमी के चेयरमैन इकराम राजस्थानी को "कला पुरोधा सम्मान" से नवाज़ा है | यह पुरस्कार उन्हें कला, संगीत, साहित्य ,संस्कृति की उत्कृष्ट सेवाओं के लिए प्रदान किया गया है | 

भव्य समारोह में यह सम्मान उन्हें मेला विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष, राज्य मंत्री रमेश बोराणा तथा संगीत नाटक अकादमी की अध्यक्ष बिनाका जेश मालू द्वारा प्रदान किया गया | इकराम राजस्थानी ने सबका हार्दिक प्रकट करते हुए इस पुरस्कार को अपने समय के सुप्रसिद्ध गायक, लोक शिरोमणि स्व.मास्टर अलाउद्दीन (पिता जी) को समर्पित किया |

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

उर्दू अकादमी दिल्ली के उर्दू साक्षरता केंद्रों की बहाली के लिए आभार

राजा बहिरवाणी बने सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया दुबई चैप्टर के अध्यक्ष

डंडिया जी की कलम में है सच को सच कहने की हिम्मत : कटारिया

वाणी का डिक्टेटर – कबीर