अब जयपुर मे हेलीकॉप्टर से जॉयराइड का भी मजा ले सकेंगे देशी-विदेशी पर्यटक

० आशा पटेल ० 
जयपुर। अब पर्यटक राजस्थान की राजधानी जयपुर में हेलीकॉप्टर जॉयराइड सेवा का लाभ ले सकेंगे। पर्यटक अब राजधानी में  टूरिस्ट पैलेसो को हेलीकॉप्टर से निहार सकेंगे। अब पर्यटक आमेर फोर्ट, नाहरगढ़, जयगढ़, जल महल, हवा महल के साथ ही यहां के अरावली जंगलों को हेलीकॉप्टर से देख सकेंगे। राजधानी में इसके लिए हेलीकॉप्टर जॉइराइड सेवा की शुरुआत की जा चुकी है । आरटीडीसी चेयरमैन धर्मेंद्र राठौड़ ने कहा कि आने वाले दिनों में इस तरह की सुविधा जोधपुर, उदयपुर सहित अन्य बड़े शहरों में भी शुरू की जाएगी। इसके साथ ही राजस्थान के धार्मिक स्थलों के लिए भी हेलीकॉप्टर सेवा शुरू करने की तैयारी है। राजस्थान पर्यटन विकास निगम इसको लेकर प्लान तैयार कर रहा है। आज दिल्ली रोड स्थित शिव विलास होटल से हेलीकॉप्टर यात्रा की शुरुआत की जाएगी। 

आरटीडीसी चेयरमैन धर्मेंद्र राठौड़ ने कहा कि जॉयराइड सेवा जैसलमेर और पुष्कर में सफल रही है। उम्मीद है जयपुर में भी यह सफल रहेगी। जॉयराइड सेवा उपलब्ध कराने वाली एविएशन कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सोहन सिंह ने बताया कि जॉयराइड के लिए एक छोटा और एक बड़ा फेरा बनाया गया है। जयपुर में इसका एक फेरा 5 मिनट का होगा। जिसमें आमेर महल दिखाया जाएगा। दूसरा फेरा 15 मिनट का होगा। जिसमें जयगढ़, आमेर महल, नाहर गढ़, जयपुर शहर की सैर कराई जाएगी। छोटे फेरे का किराया 5000 रूपये और इससे बड़े फेरे का किराया 15000 रुपए रखा गया है।
खाटू श्याम सालासर और पुष्कर दर्शन के लिए बनेगा एक सर्किट

आरटीडीसी चेयरमैन धर्मेंद्र राठौर ने कहा कि जयपुर के बाद उदयपुर में भी हेलीकॉप्टर जॉइराइड की शुरुआत करने की तैयारी है। इसके साथ ही मंदिर दर्शन के लिए आने वाले भक्तों के लिए विशेष एक सर्किट तैयार किया जाएगा। इसके तहत श्रद्धालु हेलीकॉप्टर से खाटू श्याम जी, सालासर हनुमान मंदिर और पुष्कर एक साथ दर्शन कर सकेंगे। इसके साथ रणथंभोर और घना पक्षी विहार भरतपुर सहित अन्य पर्यटक स्थलों पर भी हेलीकॉप्टर जॉइराइड की शुरुआत करने की तैयारी है। वहीं चंबल में क्रूज टूरिज्म शुरू करने पर भी विचार चल रहा है। इसके लिए यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल का भी प्रस्ताव प्राप्त हुआ है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

राजस्थान : पत्रकारों पर जान लेवा हमला पीड़ित पत्रकारों को आर्थिक सहायता की मांग

माहेश्वरी स्कूल बॉक्स क्रिकेट लीग 3.0 का हुआ आयोजन

वाणी का डिक्टेटर – कबीर

फोर्टी एक्‍सपो : महिलाओं को प्रोत्साहित करना सराहनीय प्रयास : दिया कुमारी