ग्रीनसेल मोबिलिटी ने अपने ब्रांड न्यूगो के तहत आगरा-दिल्ली मार्ग पर पहली इलेक्ट्रिक बस की शुरुआत की
० योगेश भट्ट ०
नयी दिल्ली - ग्रीनसेल मोबिलिटी की ओर से भारत के सबसे बड़े प्रीमियम इलेक्ट्रिक कोच ब्रांड, न्यूगो ने आज आगरा-दिल्ली मार्ग पर अपनी पहली इलेक्ट्रिक बस सेवा की शुरुआत की। कंपनी की ओर से न्यूगो ब्रांड को पिछले साल ही लॉन्च किया गया था, जो यात्रियों के लिए सुरक्षित और धरती की हरियाली बचाने वाली सवारी का अनुभव प्रदान करने के साथ-साथ बेहद सुविधाजनक तरीके से बुकिंग, अव्वल दर्जे के सफर और केबिन के भीतर बेमिसाल अनुभव प्रदान करने का वादा करता है। फिलहाल यह ब्रांड पूरे भारत में अपनी बसों का सफलतापूर्वक संचालन कर रहा है, जिसमें मुख्य रूप से भोपाल-इंदौर, दिल्ली-चंडीगढ़ और दिल्ली-जयपुर जैसे शहरों के बीच बस सेवा शामिल है।न्यूगो देश भर के अलग-अलग शहरों के बीच इलेक्ट्रिक कोच के माध्यम से परिवहन सेवा उपलब्ध कराने वाला प्रमुख ब्रांड है, जिसका स्वामित्व ग्रीनसेल मोबिलिटी के पास है। इन दोनों शहरों के बीच आने-जाने वाले यात्रियों को अब फ्लाइट में सफ़र करने जैसा अनुभव मिलेगा, क्योंकि प्रत्येक यात्री को उसकी बुकिंग के अनुसार पहले से आवंटित सीट पर बैठाया जाता है, जो अच्छी तरह सेनिटाइज होता है और यात्रियों को फ्रेश डिस्पोजेबल रब पेश करने जैसी कई सेवाएँ दी जाती हैं। न्यूगो के सभी कोच आज के जमाने की बिल्कुल नई टेक्नोलॉजी से सुसज्जित हैं, और आगरा-दिल्ली के बीच दिन भर में आठ बार चलने वाले कोचों में सफ़र करने वाले यात्रियों को शुरू से अंत तक की तमाम सुविधाएँ उपलब्ध कराता है। आगरा में न्यूगो की बसें वॉटरवर्क चौराहा, कुबेरपुर कट और मथुरा टोल के रास्ते से गुजरेंगी, जबकि दिल्ली में बसें आईएसबीटी आनंद विहार (ITC ट्रैवल्स), सराय काले खान, बॉटनिकल गार्डन मेट्रो और जीरो पॉइंट, नोएडा से होकर गुजरेंगी। इस मार्ग पर न्यूगो की सेवाएँ विशेष शुरुआती कीमत पर उपलब्ध होंगी, जिसमें प्रत्येक सीट के लिए यात्रियों को सिर्फ 399 रुपये का भुगतान करना होगा।
लॉन्च के मौके पर अपने विचार व्यक्त करते हुए. देवेंद्र चावला, सीईओ, ग्रीनसेल मोबिलिटी, ने कहा, “देश के मध्य भाग में अपनी नई सेवाओं की शुरुआत करते हुए हमें बेहद खुशी हो रही है और हमें धरती की हरियाली की हिफाजत करते हुए राज्य में यात्रियों के लिए सार्वजनिक परिवहन एवं कनेक्टिविटी के अनुभव को नया स्वरूप देने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। हमें पूरा यकीन है कि इस मार्ग पर शुरू की गई सेवाएँ यात्रियों के लिए मूल्य और उपयोगिता की कसौटी पर खरी उतरेगी। हम अपनी न्यूगो सेवाओं के जरिए टेल पाइप से होने वाले उत्सर्जन को शून्य तक पहुँचाकर, यात्रियों के लिए सफ़र करने के अनुभव को पूरी तरह बदल देंगे।”
अपने यात्रियों को सबसे ज्यादा अहमियत देने वाले ब्रांड के तौर पर, न्यूगो के सभी कोच को इलेक्ट्रिकल एवं मैकेनिकल जाँच के साथ-साथ 25 सख्त सुरक्षा जाँच प्रक्रियाओं से गुजरना पड़ता है। एक बार चार्ज करने के बाद, ये इलेक्ट्रिक कोच सामान्य ट्रैफिक की स्थिति में एयर कंडीशनर के साथ 250 किलोमीटर तक की दूरी तय कर सकते हैं। न्यूगो के सभी कोच को बिल्कुल नई टेक्नोलॉजी से तैयार किया जाता है, जो ग्राहकों की सुरक्षा, समय की पाबंदी और सहज अनुभव पर विशेष ध्यान देते हुए अलग-अलग शहरों के बीच सफर करने वाले यात्रियों को शुरू से अंत तक की तमाम सुविधाएँ उपलब्ध कराता है।
न्यूगो के सभी कर्मचारी अच्छी तरह से प्रशिक्षित और विनम्र हैं, साथ ही ब्रांड की ओर से चुनिंदा शहरों में एयरपोर्ट की तरह ही प्रीमियम लाउंज की सुविधा उपलब्ध कराई जाती है। न्यूगो लाउंज में यात्रियों के लिए ढेर सारी सुविधाएँ उपलब्ध होती हैं, जिनमें ग्राहक सहायता, सामानों की देखभाल तथा यात्रियों की पसंद को ध्यान में रखकर तैयार किए गए फूड एंड बेवरेज मेन्यू के अलावा सही समय पर बस तक पहुँचाने की सुविधा शामिल हैं।
लॉन्च के मौके पर अपने विचार व्यक्त करते हुए. देवेंद्र चावला, सीईओ, ग्रीनसेल मोबिलिटी, ने कहा, “देश के मध्य भाग में अपनी नई सेवाओं की शुरुआत करते हुए हमें बेहद खुशी हो रही है और हमें धरती की हरियाली की हिफाजत करते हुए राज्य में यात्रियों के लिए सार्वजनिक परिवहन एवं कनेक्टिविटी के अनुभव को नया स्वरूप देने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। हमें पूरा यकीन है कि इस मार्ग पर शुरू की गई सेवाएँ यात्रियों के लिए मूल्य और उपयोगिता की कसौटी पर खरी उतरेगी। हम अपनी न्यूगो सेवाओं के जरिए टेल पाइप से होने वाले उत्सर्जन को शून्य तक पहुँचाकर, यात्रियों के लिए सफ़र करने के अनुभव को पूरी तरह बदल देंगे।”
अपने यात्रियों को सबसे ज्यादा अहमियत देने वाले ब्रांड के तौर पर, न्यूगो के सभी कोच को इलेक्ट्रिकल एवं मैकेनिकल जाँच के साथ-साथ 25 सख्त सुरक्षा जाँच प्रक्रियाओं से गुजरना पड़ता है। एक बार चार्ज करने के बाद, ये इलेक्ट्रिक कोच सामान्य ट्रैफिक की स्थिति में एयर कंडीशनर के साथ 250 किलोमीटर तक की दूरी तय कर सकते हैं। न्यूगो के सभी कोच को बिल्कुल नई टेक्नोलॉजी से तैयार किया जाता है, जो ग्राहकों की सुरक्षा, समय की पाबंदी और सहज अनुभव पर विशेष ध्यान देते हुए अलग-अलग शहरों के बीच सफर करने वाले यात्रियों को शुरू से अंत तक की तमाम सुविधाएँ उपलब्ध कराता है।
न्यूगो के सभी कर्मचारी अच्छी तरह से प्रशिक्षित और विनम्र हैं, साथ ही ब्रांड की ओर से चुनिंदा शहरों में एयरपोर्ट की तरह ही प्रीमियम लाउंज की सुविधा उपलब्ध कराई जाती है। न्यूगो लाउंज में यात्रियों के लिए ढेर सारी सुविधाएँ उपलब्ध होती हैं, जिनमें ग्राहक सहायता, सामानों की देखभाल तथा यात्रियों की पसंद को ध्यान में रखकर तैयार किए गए फूड एंड बेवरेज मेन्यू के अलावा सही समय पर बस तक पहुँचाने की सुविधा शामिल हैं।
टिप्पणियाँ