जेईई-मेन रिजल्ट : आल इंडिया टॉप-5 में एलन के 3 स्टूडेंट्स
० योगेश भट्ट ०
नई दिल्ली। इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई-मेन 2023 के अप्रैल सेशन के परिणामों के साथ ही आल इंडिया रैंक भी जारी कर दी। परिणामों में एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट प्राइवेट लिमिटेड के स्टूडेंट्स ने श्रेष्ठता साबित की है। संस्था के चेयरमैन डॉ. ब्रजेश माहेश्वरी ने बताया कि एलन कॅरियर इस्टीट्यूट दिल्ली ने शुरुआत के साथ ही दिल्ली के विद्यार्थियों और अभिभावकों का दिल जीता है। एलन दिल्ली के क्लासरूम स्टूडेटं मलय केडिया ने जेईई-मेन में स्टूडेंट्स ने आल इंडिया रैंक-4 हासिल की है। आल इंडिया टॉप-5 में तीन रैंक हासिल की है।
नई दिल्ली। इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई-मेन 2023 के अप्रैल सेशन के परिणामों के साथ ही आल इंडिया रैंक भी जारी कर दी। परिणामों में एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट प्राइवेट लिमिटेड के स्टूडेंट्स ने श्रेष्ठता साबित की है। संस्था के चेयरमैन डॉ. ब्रजेश माहेश्वरी ने बताया कि एलन कॅरियर इस्टीट्यूट दिल्ली ने शुरुआत के साथ ही दिल्ली के विद्यार्थियों और अभिभावकों का दिल जीता है। एलन दिल्ली के क्लासरूम स्टूडेटं मलय केडिया ने जेईई-मेन में स्टूडेंट्स ने आल इंडिया रैंक-4 हासिल की है। आल इंडिया टॉप-5 में तीन रैंक हासिल की है।
एलन के क्लासरूम स्टूडेटं मृणाल श्रीकांत वैरागड़े ने परफेक्ट स्कोर 300 में से 300 स्कोर अंक प्राप्त करते हुए आल इंडिया रैंक 3 हासिल की है। इसी तरह क्लासरूम स्टूडेटं मलय केडिया ने भी 300 में से 300 अंक प्राप्त करते हुए आल इंडिया रैंक-4 तथा कौशल विजयवर्गीय ने भी पूरे में से पूरे अंक प्राप्त करते हुए आल इंडिया रैंक-5 प्राप्त की है। इसके अलावा बड़ी संख्या में टॉप-50 और टॉप-100 में एलन स्टूडेंट्स ने स्थान प्राप्त किए हैं। इस अवसर पर एलन दिल्ली में सेलीब्रेशन मनाया गया। सेंटर मेंटोर अमित मोहन अग्रवाल व अन्य फैकल्टीज ने स्टूडेंट्स का मुंह मीठा करवाया।
गाजियाबाद निवासी एलन क्लासरूम स्टूडेटं मलय केड़िया ने जेईई मेन 2023 परीक्षा में 300 में से 300 परफेक्ट स्कोर हासिल कर ऑल इंडिया रैंक 04 हासिल की है। इससे पूर्व जेईई मेन जनवरी सेशन की परीक्षा में भी मलय ने 99.99 परसेन्टाइल स्कोर किए थे। इसके अलावा 10वीं कक्षा 99 प्रतिशत अंकों से उत्तीर्ण कर चुका मलय एनटीएसई स्कॉलर होने के साथ ही केवीपीवाय एसए स्ट्रीम में ऑल इंडिया रैंक 6 प्राप्त कर चुका है। एस्ट्रोनॉमी ओलंपियाड में सिल्वर मैडल हासिल कर चुका मलय कैमेस्ट्री ओलम्पियाड 2023 में ओसीएससी के लिए चयनित हो चुका है। हाल ही में मलय का चयन हैरी मेसल इंटरनेशनल स्कूल की आरे से आस्ट्रेलिया की राजधानी सिडनी में आयोजित होने जा रहे इंटरनेशनल साइंस स्कूल के लिए भी हुआ है।
मलय ने बताया कि मैं सुबह 8 बजे एलन आ जाता हूँ और इसके बाद रात आठ बजे तक यहीं रहकर पढ़ाई करता हूँ। मेरा आधा दिन एलन में फैकल्टीज के साथ गजु रता है। जेईई मेन में सक्सेस के लिए मैंने एलन के टीचर्स के अनुसार ही तैयारी की। फिजिक्स और मैथ्स में थ्योरी क्लीयर करने के साथ ही प्रैक्टिस पर ज्यादा जोर दिया। जबकि कैमेस्ट्री में एनसीईआरटी सिलेबस पर पूरा फोकस करते हुए तैयारी की। सवालों की प्रेटिक्स बार-बार करता था। इससे कॉन्फिडेंस मजबूत हुआ। जेईई मेन में एनसीईआरटी सिलेबस के अलावा अन्य किसी रेफरेसं बुक या मैटेरियल की जरूरत नहीं होती।
एलन की ओर से मिलने वाले मॉड्यूल्स व स्टडी मैटेरियल परफेक्ट होते हैं। मेरी सक्सेस में माता-पिता के साथ एलन की फेकल्टीज व मेंटर्स का पूरा सहयागे है। वीकली टेस्ट से परफॉर्मेन्स में सुधार आता गया और नियमित डाउट सॉल्विंग होने से टॉपिक्स पर पकड़ मजबूत होती चली गई। फिलहाल जेईई एडवांस पर फोकस है। आईआईटी मुम्बई की सीएस ब्रांच से बीटेक करने के बाद फिजिक्स में रिसर्च करना चाहता हूँ।
टिप्पणियाँ