देश का माहौल खराब , भाईचारा जरूरी : अरुणा रॉय

० आशा पटेल ० 
अजमेर l रमोन मैग्सेसाय पुरस्कार से सम्मानित सामाजिक कार्यकर्ता अरुणा रॉय ने कहा की आज देश में सांप्रदायिक भाईचारा बहुत जरुरी है । उन्होंने देश में आजादी के बाद के माहौल को याद करते हुए कहा की उन दिनों सभी धर्मो के लोगों में जबरदस्त भाईचारा था l वह अजयमेरु प्रेस क्लब में रोज़ा इफ़्तार पार्टी में शामिल हुए सभी धर्मो के लोगों को संबोधित कर रही थीं l अपने नामकरण का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा की उनके माता पिता अरुणा आसफ अली से प्रभावित थे l इसी कारण उनका नाम भी अरुणा रख दिया गया l 
उन्होंने कहा कि हालांकि उनका जन्म आजादी के एक साल पहले हो गया था l पर उम्र बढ़ने के साथ साथ धार्मिक सद्भाव के माहौल में ही उनकी परवरिश हुई l मौलाना अबुल कलाम आज़ाद,जाकिर हुसैन जैसे नेताओ से मुलाकात करने का अवसर मिला l पर आज माहौल बहुत बदल गया है l उन्होंने कहा की अजमेर सांप्रदायिक सौहार्द्र की एक अनूठी मिसाल है l यहाँ ख्वाजा साहब की दरगाह और पुष्कर भी है l

अजमेर डेयरी के अध्यक्ष रामचंद्र चौधरी ने कहा की अजमेर गंगा-जमुनी तहजीब की अनूठी मिसाल है l यहाँ हिन्दू ,मुस्लिम , ईसाई,पारसी ,जैन , बौद्ध आदि सभी धर्मो के लोग आपसी भाईचारे के साथ रहते हैं l अजमेर से सांप्रदायिक सौहार्द्र का सन्देश पूरी दुनिया में जाता है l इससे पहले मुस्लिम भाइयो सहित सभी लोगों ने रोज़ा इफ़्तार पार्टी में भाग लिया l मुस्लिम भाइयों ने नमाज़ अदा की l इसके बाद अजयमेरु प्रेस क्लब के अध्यक्ष डा. रमेश अग्रवाल सहित सभी सदस्यों ने मुस्लिम भाइयों को माला पहना कर अभिनन्दन किया l 

जवाब में मुस्लिम भाइयों ने क्लब के सभी सदस्यों की दस्तारबंदी की l क्लब के सदस्य अब्दुल सलाम कुरेशी ने प्रमुख मुस्लिम भाइयों को जहाँनमाज़ भेंट की l कुरेशी प्रतिवर्ष अपने पिता की याद में ऐसा करते आये हैं । इस कार्यक्रम में अंजुमन सैय्यद जादगान के सदर सैय्यद गुलाम किबरिया,अंजुमन शेख जादगान के सदर सुभान चिश्ती , पूर्व नाजिम शकील अहमद , अंजुमन सदस्य मुनव्वर चिश्ती,जीशान चिश्ती ,अफ्शान चिश्ती , खालिद खान पूर्व खेल प्रशासक धनराज चौधरी मौजूद रहे l

 इनके अलावा अजयमेरु प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र गुंजल , महासचिव आनन्द कुमार शर्मा , कोषाध्यक्ष सत्यनारायण जाला , सरवर चिश्ती ,सैयद मोहम्मद सलीम,सुदेश शर्मा आदि भी उपस्थित थे l कार्यक्रम का संचालन फ़रहाद सागर ने किया l

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

उर्दू अकादमी दिल्ली के उर्दू साक्षरता केंद्रों की बहाली के लिए आभार

राजा बहिरवाणी बने सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया दुबई चैप्टर के अध्यक्ष

स्वास्थ्य कल्याण होम्योपैथी व योगा कॉलेजों के दीक्षांत में मिली डिग्रियां

वाणी का डिक्टेटर – कबीर