महिला पहलवानों के समर्थन में संयुक्त प्रदर्शन

० आशा पटेल ० 
 जयपुर में अंतर्राष्ट्रीय महिला पहलवानों के यौन उत्पीड़न के खिलाफ विरोध प्रदर्शन का आयोजन किया गया।भारतीय कुश्ती फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष और भाजपा के सांसद ब्रज भूषण शरण सिंह जिन पर की राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय महिला खिलाड़ियों ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है ,तुरंत गिरफ्तारी की मांग की। अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति,अखिल भारतीय किसान सभा,सीटू और एसएफआई ने प्रदर्शन का आयोजन किया गया। मजदूर-किसान भवन हटवाड़ा रोड से शुरू होकर प्रदर्शन सिविल लाइंस चौराहे पर पहुंचा। चौराहे पर विरोध सभा का आयोजन किया गया ।
सभा को भारत की कम्युनिस्ट पार्टी(मार्क्सवादी) के जिला सचिव डॉ.संजय"माधव",जनवादी महिला समिति की सुमित्रा चोपड़ा,सीटू के जिला अध्यक्ष सुरेश कश्यप,एसएफआई के सागर मीणा और महिला समिति क नीरज चौहान ने संबोधित किया। विरोध सभा में वक्ताओं ने महिला-खिलाड़िओं के यौन उत्पीड़न के दोषी भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह को केंद्र की भाजपा आरएसएस की मोदी सरकार द्वारा दिए जा रहे संरक्षण की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

उर्दू अकादमी दिल्ली के उर्दू साक्षरता केंद्रों की बहाली के लिए आभार

राजा बहिरवाणी बने सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया दुबई चैप्टर के अध्यक्ष

डंडिया जी की कलम में है सच को सच कहने की हिम्मत : कटारिया

वाणी का डिक्टेटर – कबीर