राज्य स्तर प्रतियोगिता मे गाजियाबाद ने जीते गोल्ड

० इरफ़ान राही ० 
मुरादाबाद -उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद शहर के मनोरंजन सदन में 18वी राज्य स्तर प्रतियोगिता जीत कुनै-डो मार्शल आर्ट्स चैंपियनशिप का आयोजन किया गया, जिसके मुख्य अतिथि मिस प्रिया अग्रवाल (प्रदेश उपाध्यक्ष महिला मोर्चा भाजपा ) ने रीवन काटकर इस प्रतियोगिता शुभारंभ किया, इस प्रतियोगिता में रामपुर, बरेली, गाजियाबाद, मुरादाबाद, फर्रुखाबाद, बिजनौर व् बागपत सहित 7 जिलों के 162 खिलाड़ियों ने भाग लिया, जिसमे प्रथम स्थान रामपुर, द्वितीय स्थान गाजियाबाद और तृतीय स्थान बरेली का रहा, 
इस प्रतियोगिता मे गाजियाबाद से तनिया गोल्ड मैडल , रुद्राक्ष गोल्ड मैडल, दिव्यम गोल्ड मैडल, अनुज गोल्ड मैडल, लव प्रताप सिंह गोल्ड मैडल, महिमा गोल्ड मैडल, सुहैब गोल्ड मैडल, आर्यन पांडेय सिल्वर मैडल, विराट सिल्वर मैडल, कैफ सिल्वर मैडल, रिहान सिल्वर मैडल, कुम कुम सिल्वर मैडल प्राप्त कर कुल 12 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग कर जिला गाजियाबाद का नाम रोशन किया,

इस प्रतियोगिता मे उत्तर प्रदेश जीत कुन-डो मार्शल आर्ट्स एसोसिएशन के (अध्यक्ष) मिस्टर रईस सलमानी (सचिव) अंकुर कौशिक (कोषाध्यक्ष) मिस रानी व् अंतर्राष्ट्रीय गोल्ड मेडलिस्ट आफ़ताब सैफी ने सभी बच्चों को शुभकामनाएं दी,

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

उर्दू अकादमी दिल्ली के उर्दू साक्षरता केंद्रों की बहाली के लिए आभार

राजा बहिरवाणी बने सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया दुबई चैप्टर के अध्यक्ष

स्वास्थ्य कल्याण होम्योपैथी व योगा कॉलेजों के दीक्षांत में मिली डिग्रियां

वाणी का डिक्टेटर – कबीर