पिंकसिटी प्रेस क्लब : राधारमण शर्मा अध्यक्ष, रामेंद्र सोलंकी महासचिव और राहुल गौतम कोषाध्यक्ष निर्वाचित

० अशोक चतुर्वेदी ० 
जयपुर। पिंकसिटी प्रेस क्लब के संचालक मंडल के वार्षिक चुनाव 2023 में राधारमण शर्मा 424 मत लेकर अध्यक्ष पद पर निर्वाचित हुए, उनके निकटतम प्रतिद्वन्दी मुकेश मीणा ने 325 मत प्राप्त किए । महासचिव पद पर रामेन्द्र सिंह सोलंकी 293 मतों के साथ चुने गए। कोषाध्यक्ष पद पर 384 मतों के साथ राहुल गौतम कोषाध्यक्ष निर्वाचित , । उपाध्यक्ष पद पर विजेंद्र जायसवाल 278 मत और राहुल भारद्वाज 245 मत प्राप्त कर निर्वाचित हुए। संचालक पद हेतु निम्न 10 सदस्य निर्वाचित हुए। मोनिका शर्मा, अनिता शर्मा, दिनेश सैनी पुष्पेंद्र राजावत, सन्नी अत्रे, नमो अवस्थी, उमंग माथुर, विकास आर्य, ओमवीर, दिनेश अधिकारी

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

24 फरवरी को राजस्थान राज्य के विश्वविद्यालयों के पेंशनर्स द्वारा जयपुर में प्रदर्शन किया जाएगा

ऑल राज वित्त पोषित विवि पेंशनर्स फेडरेशन ने सरकार की उपेक्षा के खिलाफ खोला मोर्चा

गांधी जी का भारतीय साहित्य पर प्रभाव "

जय नारायण व्यास वि वि के पेंशनर्स ने की राज्यपाल से गुहार

साहू फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले बनने जा रही राजस्थानी फिल्म "बेटी है वरदान" का मुहूर्त