शरण्या ने समाज में विशेष उपलब्धि हासिल करने वाली महिलाओं को किया सम्मानित

० संवाददाता द्वारा ० 
 कोलकाता : एनीबी एंटरटेनमेंट की ओर से ‘शरण्या सीज़न III’ में कोलकाता में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें समाज की मशहूर हस्तियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ अन्य गणमान्य लोग शामिल हुए। कंपनी की तरफ से सीएसआर प्रोजेक्ट के तहत इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। शरण्या सीजन III का विषय था, किसी वर्दी या बिना वर्दी के चलनेवाली महिलाओं की जीवन यात्रा का अनुग्रह कर इसकी शक्ति और गरिमा के साथ इसे सेलिब्रेट करना है।
कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि कोलकाता में चीन के महावाणिज्य दूत झा लियौ ने दीप प्रज्वलन कर किया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि सुरेश सेठिया और इमरान जकी इस मौके पर मौजूद रहकर इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। इस रंगारंग कार्यक्रम में रैम्प शो, डांस ड्रामा और समाज के विभिन्न क्षेत्रों में सफलता का मुकाम हासिल करनेवाली महिलाओं का सम्मान, शरण्य सीजन III के मुख्य आकर्षण का केंद्र था।
इस कार्यक्रम में सम्मानित होने वाली महिलाओं में सुश्री सोमा घोष, (अधिवक्ता), सुश्री शकुंतला (मैनेजिंग ट्रस्टी, फ़ुटस्टेप्स फ़ाउंडेशन), डॉ. सायंतनी सेनगुप्ता (डॉक्टर), प्रियंका, (मास्टर शेफ), मोनिका पाराशरी लाहिरी, (ब्रॉडकास्टिंग नेटवर्क की सीओओ), शांति दास (उप अधीक्षक, पश्चिम बंगाल पुलिस), वामा गौर, (पूर्व नौसेना अधिकारी), श्रीसेन चटर्जी (एक निजी बैंकिंग फर्म की निदेशक) और रुम्की मंडल, (उबर राइडर) सम्मानित होनेवाली विशिष्ट हस्तियों में प्रमुख थी। इसके अलावा समाज में उपलब्धि हासिल करने वाले पुरुष हस्तियों में अहिंद्र भूषण साहा और डॉ. गौरव कोचर शामिल थे।
‘शरण्या’ कोलकाता की एक एनजीओ है, जिसे अनीता दत्ता, सौमी दत्ता और स्वागता पॉल के संयुक्त प्रयास से गढ़ा गया है। इसका मूल मकसद समाज में यह सुनिश्चित करना है कि प्रत्येक महिला स्व-मूल्य, सम्मान और सम्मान की भावना के साथ स्वतंत्र रूप से अपना जीवन व्यतीत करे। समाज की हर महिला शिक्षा और रोजगार के समान अवसर के साथ समान अधिकार प्राप्त करे। शरण्या सम्मान समाज में लोगों में महिलाओं के प्रति सम्मान की भावना रखने को लेकर जागरूकता बढ़ाने और यह सुनिश्चित करने के लिए भी एक बड़ा कदम है, कि समाज के सभी वर्गों के साथ हमे समान व्यवहार करना चाहिये।

अनीता दत्ता, शरण्या से जुड़ी एक स्व-निर्मित उद्यमी है, जिसने स्पा श्रृंखला `अवेदा और लक्ज़री होटल्स' और `एबिस इन' के एक लोकप्रिय नाम के अपने ब्रांड को विकसित करने और इसे बढ़ावा देने के लिए आतिथ्य व्यवसाय में अपनी पहचान बनाई। अनीता सामाजिक कल्याण गतिविधियों में भी सक्रिय रूप से लगी हुई हैं और शरण्या एनजीओ की जान है, जो महिला सशक्तिकरण और अन्य सामाजिक कारणों को बढ़ावा देने और मनाने में हमेशा लगी हुई है।

सौमी दत्ता (एनीबी एंटरटेनमेंट और शरण्या की क्रिएटिव डायरेक्टर और क्यूरेटर) इसके अलावा क्विन ऑफ एशिया 2021 के साथ मिसेज इंडिया यूनिवर्स (कोलकाता) 2019-20 के ताज वह हासिल कर चुकी हैं। इसके अलावा वह आकार और एनजीओ - मर्सी एंड विजन की ब्रांड एंबेसडर भी हैं। स्वागता पॉल (स्किल डेवलपमेंट के निदेशक और एनीबी एंटरटेनमेंट के साथ शरण्या के शो कोरियोग्राफर) हैं। वह मिसेज इंडिया ईस्ट आइएबी 2019 की विजेता और टीचएनजीओ की ब्रांड एंबेसडर और एक कॉर्पोरेट प्रोफेशनल भी हैं।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

गणतंत्र दिवस परेड में दिखेगी उत्तराखंड के साहसिक खेलों की झलक

पिंक सिटी प्रेस क्लब में हुआ सद्भावना और भाईचारा सम्मेलन

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

स्वस्थ लोकतंत्र में निष्पक्ष मीडिया जरुरी : खोजी पत्रकारों का सम्मान

वामपंथी,अम्बेडकरवादी एव जनवादी संगठनों के साझा मंच ने किया प्रदर्शन